नई दिल्ली : 6 दिसंबर को यूपी के अयोध्या में मोहल्ला पुरानी सब्जी मंडी में इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. नजमुल हसन गनी के आवास पर कुरानख्वानी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन दिया गया। मांग की गई कि केंद्र सरकार मस्जिद का निर्माण कराकर मुस्लिम समुदाय को दे।
ज्ञापन में कहा गया कि राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने अयोध्या में राम मंदिर तो बना दिया है, लेकिन मस्जिद अभी तक नहीं बनी है। सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में धन्नीपुर में मस्जिद निर्माण के लिए पांच एकड़ जमीन दी है। 6 दिसंबर 1992 को बाबरी मस्जिद का ढांच गिराया गया था, तब वह केंद्र सरकार के अधीन था। इसलिए नैतिकता के आधार पर केंद्र सरकार को मस्जिद का निर्माण कराकर मुस्लिम समुदाय को दे देना चाहिए।
ज्ञापन सौंपने वालों में कमर शहजादे, मेराज अहमद अंसारी आदि शामिल रहे। वहीं, अयोध्याधाम में टेढ़ी बाजार स्थित मस्जिद में कुरानख्वानी की गई और छह दिसंबर के बाद हुए दंगों में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान हाजी महबूब, हाजी असद, आजम खां, अब्दुल हकीम, हाजी लईक आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें :-
इस साल बिहार विधानसभा चुनाव होने हैं, इसलिए उससे पहले सभी पार्टियां एक-दूसरे के खिलाफ…
HMPV वायरस का सबसे ज्यादा खतरा छोटे बच्चों, बुजुर्गों और कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों पर…
कुछ दिनों पहले महाराष्ट्र के बुलढाणा से बाल झड़ने के अप्रत्याशित मामले सामने आने लगे…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अजित पवार खुद भी चाहते हैं कि चाचा शरद पवार वाली…
7 महीने तक उसने अपनी बेटी के साथ संबंध बनाये। लगातार संबंध बनाने से लड़की…
शिकार के लिए पाकिस्तान आईं पंजाब की सीएम मरियम नवाज के यूएई के राष्ट्रपति मोहम्मद…