आगरा : कवि कुमार विश्वास एक बार फिर अपने बयान को लेकर चर्चा में हैं। उत्तर प्रदेश के आगरा में राम कथा के दौरान रविवार को कवि कुमार विश्वास ने कुछ ऐसा कह दिया जिससे वह सुर्खियों में आ गए हैं। राम कथा के दूसरे दिन कुमार विश्वास ने कहा, “मैं अक्सर लड़कियों से कहता हूं कि जो अपने पिता को अपना दुख बता सकती हैं, उनका कोई गलत इस्तेमाल नहीं कर सकता। मैं सभी पिताओं से कहता हूं कि अपनी बेटियों को दोस्त बनाएं, उन्हें सहारा दें , नहीं तो कोई और उन्हें सहारा देगा। इसके बाद बेटी 36 टुकड़ों में एक सूटकेस में मिलेगी।”

राम काथा में कही बड़ी बात

यह बात रविवार 19 जनवरी को उत्तर प्रदेश के आगरा में राम कथा का आयोजन किया गया था, जिसके दौरान कवि कुमार विश्वास ने देशभर के माता-पिता को सलाह दी। कथा के दौरान कुमार विश्वास ने यह भी कहा, “मैं ये सब कह रहा हूं, क्योंकि मुझे सीमा पार से धमकियां मिल रही हैं। आजकल बच्चे छोटी-छोटी बातों पर आत्महत्या कर लेते हैं। अगर उन्हें आईफोन न मिले तो वे आत्महत्या कर लेते हैं, आईआईटी में फेल हो जाएं तो वे आत्महत्या कर लेते हैं। यह सब इसलिए होता है, क्योंकि उन्हें खुद पर भरोसा नहीं होता। उन्हें अपने माता-पिता, अपने दोस्तों पर भरोसा नहीं होता।”

एक्स पर शेयर की तस्वीरें

कवि कुमार विश्वास ने भी अपने एक्स हैंडल पर आगरा में चल रहे राम प्रसंग की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीरें शेयर करते हुए कुमार विश्वास ने लिखा, “आगरा में कल अपने-अपने राम ऊर्जा सत्रों के पहले दिन हजारों की संख्या में उपस्थित होकर हमारे राघवेंद्र सरकार की स्तुति के महत्व को बढ़ाने के लिए आप सभी आस्थावानों का अनंत आभार”।

सांसद शत्रुघ्न पर साधा निशाना

इससे पहले कवि कुमार विश्वास ने मेरठ में एक कार्यक्रम में कहा था, “अपने बच्चों को सीता जी की बहनों और भगवान राम के भाइयों के नाम बताते रहिए। ऐसा न हो कि आपके घर का नाम रामायण हो और आपकी श्री लक्ष्मी को कोई और ले जाए।” हालांकि कुमार विश्वास के इस बयान को टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा से जोड़कर देखा गया।

 

यह भी पढ़ें :-

प्रयागराज में टिकट का झंझट खत्म, अब महाकुंभ जाना हुआ आसान

राजस्थान पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई,खुलेंगे कई राज, माफियाओं में दहशत का माहौल

पिक्चर अभी बाकी है…मेरे दोस्त, अमेरिकी राजदूत भारत छोड़ते वक्त हुए भावुक

नालंदा में पुलिस ने 90 आरोपियों को भेजा जेल, हथियार और कारतूस बरामद, जानें पुरा मामला