• होम
  • राज्य
  • महाकुंभ में महापाप: खुले में नहाती महिलओं की बेची जा रही है तस्वीरें और Video, गुस्से में CM योगी

महाकुंभ में महापाप: खुले में नहाती महिलओं की बेची जा रही है तस्वीरें और Video, गुस्से में CM योगी

महाकुंभ में पवित्र स्नान के लिए जा रही महिलाओं की आबरू खतरे में है. एक महिला को यदि ये पता चले कि कोई चोरी से नहाते हुए वीडियो बनाकर उसे बेच रहा है तो सोचिए जरा उस महिला पर क्या बितेगी. ...लेकिन वास्तव में ऐसा हो रहा है, शोहदों की जो करतूत सामने आई है उसे देखकर शर्म भी शरमा जाएगी.

MAHAKUMBH 2025
inkhbar News
  • February 19, 2025 6:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

लखनऊ : इस डिजिटल युग में एक महिला अपनी आबरू को बचा ले, यह बड़ी बात है। आए दिन महिलाओं के तीर्थस्थान पर स्नान करते चोरी-छिपे वीडियो बनाया जा रहे हैं। यूपी के कड़क मिजाज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चाक चौबंद व्यवस्था को शरारती तत्व पलीता लगा रहे हैं. महाकुंभ को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है कि खुले में स्नान कर रही महिलाओं की वीडियो और तस्वीरें सेल की जा रही है. इस मामले में एफआईआर भी हुई है और अब योगी की पुलिस लट्ठ लेकर ऐसा करने वालों को ढूंढ रही है.

नजर रखना आसान नहीं

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक महाकुंभ में 50 करोड़ से ज़्यादा लोग डुबकी लगा चुके हैं। हर दिन करोड़ो लोग इस महापर्व का हिस्सा बन रहें हैं जिसमें महिलाओं की संख्या काफी है. हर किसी के हाथ में मोबाइल है। ऐसे में कौन किसकी फोटो खींच रहा है और कौन किसका वीडियो बना रहा है, इस पर नज़र रखना आसान काम नहीं है। भीड़ का फायदा उठाकर कुछ शरारती तत्वों ने महिलाओं का नहाते हुए वीडियो बनाकर टेलीग्राम पर सेल के लिए डाल दिया है.

महाकुंभ में रैकेट एक्टिव

आज आप ऐसे रैकेट के बारे में जानेंगे जो महाकुंभ में बहुत एक्टिव है। ये गिरोह महाकुंभ में नहाती महिलाओं की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर रहा है। न सिर्फ शेयर हो रहा है बल्कि उन्हें बेचा भी जा रहा है।

असली खेल टेलीग्राम पर

महिलाओं के महाकुंभ स्नान के वीडियो को टेलीग्राम पर धड़ल्ले से शेयर किया जा रहा है। चौंकाने वाली बात है कि इस वीडियो को देखने के लिए 1999 रूपये की सब्सक्रिप्शन फीस रखी गई है. लोग यह वीडियो देखने के लिए फीस दे भी रहें हैं.

अखिलेश यादव ने किया ट्वीट

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने इस मामले पर एक्स पर पोस्ट किया है और कहा है कि ये एक अति अशोभनीय एवं संवेदनशील मामला है कि महाकुंभ में नारी के मान-सम्मान की रक्षा करने में भाजपा सरकार विफल रही है। महाकुंभ में पुण्य कमाने आई स्त्री शक्ति की तस्वीरों के सरेआम बेचे जाने के समाचार पर श्रद्धालुओं में भारी आक्रोश है।

नारी की गरिमा की सुरक्षा करना सरकार का कर्तव्य है, क्या सरकार इस ऑनलाइन बिक्री से जीएसटी कमाकर इस गोरखधंधे की हिस्सेदारी नहीं बन रही है। उप्र एवं राष्ट्रीय महिला आयोग तुंरत संज्ञान लेकर सक्रिय हो और समस्त उत्तरदायी लोगों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई हो। यह घोर निंदनीय!

 

DIG वैभव कृष्ण ने लिया एक्शन

मामला तूल पकड़ते ही महाकुंभ के DIG वैभव कृष्ण ने ऐसे टेलीग्राम चैनल-ग्रुप पर FIR दर्ज किया। यूपी पुलिस भी इस मामले में तहकीकात कर रही है।

 

गुजरात का मामला

राजकोट के पायल मैटरनिटी होम का वीडियो भी इसी तरह सोशल मीडिया पर वायरल किया गया। इस मैटरनिटी होम का वीडियो देखने के लिए मेम्बरशिप फीस देकर टेलीग्राम चैनल पर यह वीडियो उपलब्ध कराया जा रहा था।

यह भी पढ़ें:-

असिस्टेंट प्रोफेसर के 400 पदों पर निकली भर्ती, होगी लाखों में सैलरी, जल्दी करें अप्लाई

अब मां भी हॉस्पिटल में सुरक्षित नहीं, पैसे खर्च कर मैटरनिटी अस्पताल के वीडियो देख रहे लोग

ICC Champions Trophy 2025 में पाक ने झोंकी पूरी ताकत, सुरक्षा के लिए तैनात किए 12,000 सैनिक