इस गांव के मुसलमानों का कहना है कि उनके पुरखे ब्राह्मण थे और वह उनकी विरासत याद रखना चाहते हैं. इसलिए वे लोग अपने नाम के आगे अपने पुरखों की जाति को लिख रहा हैं. गांव के दो लोगों ने अभी ऐसा किया है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के जौनपुर में मुसलमानों को अपने पुरखे और उनके गोत्र याद आने लगे हैं. यहां पर एक गांव में मुस्लिमों ने अपने नाम के आगे हिंदू टाइटल लगाना शुरू कर दिया है. बताया जा रहा है कि कई मुस्लिमों ने अपने नाम के आगे दुबे और पांडे लगा लिया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस गांव के मुसलमानों का कहना है कि उनके पुरखे ब्राह्मण थे और वह उनकी विरासत याद रखना चाहते हैं. इसलिए वे लोग अपने नाम के आगे अपने पुरखों की जाति को लिख रहा हैं. गांव के दो लोगों ने अभी ऐसा किया है. इनमें एक ने अपना नाम मोहम्मद आजम दुबे रख लिया है. वहीं दूसरे ने नौशाद अहमद पांडे रख लिया है.
बताया जा रहा है कि अपने नाम के साथ हिंदू टाइटल लगाने वाले ये मुस्लिम भगवान की पूजा भी करते हैं. ये मुस्लिम भगवान राम की पूजा करते हैं. इसके साथ ही गाय को माता मानकर उनकी सेवा भी करते हैं. हालांकि इन दोनों मुस्लिमों के अलावा गांव के किसी और शख्स ने नाम के आगे हिंदू टाइटल नहीं लगाया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अपने नाम के साथ हिंदू टाइटल जोड़ने वाले दोनों लोगों के परिवार वाले भी उनका समर्थन कर रहे हैं. उनके परिवार के लोग भी भगवान की पूजा करते हैं. हालांकि परिवार के किसी और शख्स ने अपने नाम के हिंदू टाइटल नहीं जोड़ा नहीं है. दावा किया जा रहा है कि भविष्य में कई लोग अपने नाम के आगे अपने पुरखों का टाइटल लगा सकते हैं.
वहीं, जौनपुर के अन्य मुस्लिम बाहुल गांव के लोग हिंदू टाइटल लगाने वालों का विरोध कर रहे हैं. उनका कहना है कि ऐसा करने वाले लोग सिर्फ सत्ताधारी पार्टी बीजेपी को खुश करना चाहते हैं. उनका इरादा सरकार को खुश करने का है, जिससे उन्हें कुछ फायदा मिल सके और वह मीडिया की सुर्खियों में आ सकें.
फरजाना से यामिनी बनी मुस्लिम लड़की, प्रेमी संग मंदिर में लिए सात फेरे, अब पुलिस से…