अगर आप महाकुंभ जाने की सोच रहे है तो वहां के लोकल फूड को चखना ना भूले। वहां जाकर अगर महाकुंभ का स्ट्रीट फूट नहीं खाया जो वहा जाना कुछ अधूरा होगा।
लखनऊ: 13 जनवरी से महाकुंभ की शुरूआत होने जा रही ही जिसकी तैयारियों तेजी से की जा रही है। अगर आप महाकुंभ जाने की सोच रहे है तो वहां के लोकल फूड को चखना ना भूले। वहां जाकर अगर महाकुंभ का स्ट्रीट फू़ड नहीं खाया जो वहा जाना कुछ अधूरा होगा। आज हम आपकों बताएंगे कि वहां जाने पर किन-किन चीजों को जायका चख सकते हैं।
प्रयागराज जाने पर नेतराम की कचौड़ी खाना ना भूलें। नेतराम की कचौड़ी प्रयागराज में कटरा रोड पर लगती है। ये काफी फेमस जगह है जहां हमेशा ही लोगों की भीड़ रहती है। आम जनता से लेकर बड़े नेता तक नेतराम की कचौड़ी खाने के लिए यहां आते हैं। ये दुकान काफी पुरानी दुकान है। इस दुकान को 100 साल से भी पुराना बताया जाता है।
प्रयागराज जाएं तो और वहां जाकर पंडित जी चाट ना खाए तो क्या फायदा। पंडित जी चाट भंडार पर जाकर आपकों चाट जरुरी चखनी चाहिए। यह दुकान इंडियन प्रेस चौराहे के पास कर्नलगंज मोहल्ले की तरफ स्थित है। दूर-दूर से लोग यहां की चाट खाने के लिए आते हैं।
प्रयागराज में देहाती रसगुल्ला भी काफी मशहूर है। देहाती रसगुल्ले की दुकान 30 साल से भी ज्यादा पुरानी है। ये दुकान अपने स्वादिष्ट रसगुल्लों के स्वाद के लिए जानी जाती है। यहां के रसगुल्ले वर्ल्ड फेमस है। लोगों को यहां के रसगुल्ले काफी पसंद है।
प्रयागराज में कम से कम 130 साल से भी ज्यादा पुरानी दुकान है हरी राम एंड संस नमकीन की दुकान. यहां पर आपको ऐसे स्नैक्स मिल जाएंगे जो स्वाद से भरपूर हैं और आप ट्रिप पर साथ रख सकते हैं या फिर घर भी ला सकते हैं. यहां पर आलू के लच्छे से लेकर देसी घी की दालमोठ, मूंगफली की नमकन, मिक्स नमकीन जैसे कई आइटम मिलते हैं
चाट के शौकीन लोगों के लिए पेश है शिवा चाट भंडार। यह एक बढ़िया जगह है चाट को चखने के लिए। यह दुकान 40 से 45 साल पुरानी है। यहां की चाट का स्वाद लोगों की जुबा पर है। इसलिए जब भी प्रयागराज आए तो शिवा चाट भंडार की चाट जरूर चखे।
यह भी पढ़ें :-
इस गांव के लोग हो रहे है गंजे, प्रशासन नींद से जागी, शुरू की वाटर सप्लाई की टेस्टिंग
मंईयां सम्मान योजना का पैसा नहीं मिला, तो टेंशन न लें, जानें कहां चूके आप