• होम
  • राज्य
  • UPSRTC कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, बेटी की शादी के लिए मिलेंगे लाखों रुपये

UPSRTC कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, बेटी की शादी के लिए मिलेंगे लाखों रुपये

दयाशंकर सिंह ने कहा कि परिवहन सेवा जोखिमपूर्ण है, ऐसे में कर्मचारियों के लिए अत्यंत लाभकारी समझौता किया गया हैं. बता दें दुर्घटना की स्थिति में कर्मचारी के परिवार को 1 करोड़ रुपये का बीमा कवर मिलेगा।

upsrtc news, Uttar Pradesh News
inkhbar News
  • December 4, 2024 5:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

लखनऊ: उत्तर प्रदेश परिवहन निगम और इंडियन बैंक के बीच एक ऐतिहासिक समझौते (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए, जिससे निगम के कर्मचारियों को कई सुविधाएं उपलब्ध होंगी। बता दें इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित इस कार्यक्रम में परिवहन राज्य मंत्री दयाशंकर सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस समझौते के तहत, परिवहन निगम के कर्मचारी स्वेच्छा से अपना वेतन खाता इंडियन बैंक में खोल सकेंगे, जिसके बदले बैंक उन्हें बीमा, बेटी की शादी करवाने समेत कई लाभ देगा।

क्या-क्या फायदा मिलेगा?

दयाशंकर सिंह ने कहा कि परिवहन सेवा जोखिमपूर्ण है, ऐसे में यह समझौता कर्मचारियों के लिए अत्यंत लाभकारी साबित होगा। उन्होंने बताया कि दुर्घटना की स्थिति में कर्मचारी के परिवार को 1 करोड़ रुपये का बीमा कवर मिलेगा। इसके साथ ही, बैंक टर्म लाइफ पॉलिसी, मृतक की बेटी की शादी के लिए 10 लाख रुपये और बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए 10 लाख रुपये की सहायता भी प्रदान करेगा।

घर बैठे पता चलेगी लोकेशन

इस मौके पर मंत्री ने व्हीकल लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस और पैनिक बटन सेवा का शुभारंभ भी किया। अब यात्री घर बैठे बसों की लोकेशन जान सकेंगे और इमरजेंसी में पैनिक बटन का उपयोग कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार अत्याधुनिक सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।

मिला 1800 रुपये का चेक

कार्यक्रम में मंत्री ने चालक-परिचालकों की वर्दी के लिए 1800 रुपये का चेक भी प्रदान किया। उन्होंने कहा कि वर्दी में बस संचालन से निगम की छवि बेहतर होती है और यह कदम निगम को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में है। कार्यक्रम में अपर मुख्य सचिव एल. वेंकटेश्वर लू, प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर और इंडियन बैंक के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बृजेश कुमार सिंह समेत कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें: दुल्हन एक और दूल्हे 2, कौन है असली पति? लड़की ने खोला राज़