बेंगलुरु के AI इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या के मामले में कर्नाटक पुलिस ने उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया को तीन दिन के अंदर जांच अधिकारी के सामने पेश होने के लिए नोटिस जारी किया है. पुलिस ने इस मामले के दो अन्य आरोपी मां और भाई को गिरफ्तार कर लिया है.
नई दिल्ली : बेंगलुरु के AI इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या के मामले में कर्नाटक पुलिस ने उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया को नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया है। पुलिस ने निकिता की मां निशा सिंघानिया के साथ भाई अनुराग सिंघानिया को गिरफ्तार कर लिया है. निकिता और चाचा सुशील सिंघानिया अभी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े हैं.
पुलिस ने अतुल सुभाष की पत्नी निकिता को तीन दिन यानी 72 घंटे का समय दिया है। पुलिस ने यह कार्रवाई अतुल सुभाष के भाई की शिकायत के बाद की है। पुलिस के नोटिस के मुताबिक निकिता सिंघानिया को बेंगलुरु के मराठाहल्ली पुलिस स्टेशन में पेश होना होगा।
अतुल सुभाष के भाई विकास कुमार की शिकायत के बाद कर्नाटक की बेंगलुर पुलिस एक महिला पुलिसकर्मी सहित चार सदस्यीय टीम उत्तर प्रदेश के जौनपुर पहुंची थी। इस टीम ने अतुल सुभाष की पत्नी के घर पर नोटिस को चस्प कर दिया है।
नोटिस में कहा गया है कि इस मामले के तथ्यों का पता लगाने के लिए आप से पूछताछ करने के उचित आधार हैं। ऐसे में आपको तीन दिनों के भीतर बेंगलुरु के उल्लेखित पुलिस थाने में जांच अधिकारी के समक्ष पेश होना होगा। बिहार के रहने वाले अतुल सुभाष ने अपनी पत्नी निकिता और उसके परिवार द्वारा प्रताड़ित किए जाने के बाद आत्महत्या कर ली। इससे पहले उन्होंने एक लंबा वीडियो और 24 पन्नों का नोट लिखकर अपनी आप बीती बताई थी।
यह भी पढ़ें :-
सोशल मीडिया पर छाई दिशा पटानी, मौनी रॉय और कृष्णा श्रॉफ की तस्वीरें, यूजर्स हुए फिटनेस के दीवाने