Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार ने अपने 8 साल पूरे कर लिए हैं. इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश किया. उन्होंने कहा कि इन 8 वर्षों में जनता का भरपूर साथ मिला. जिसके कारण राज्य ने विकास की नई ऊंचाइयों को छुआ है. योगी ने अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश ने अराजकता और अव्यवस्था से निकलकर सुशासन और समृद्धि की राह पकड़ी है.
सीएम योगी ने अपने संबोधन में कहा कि 8 साल पहले उत्तर प्रदेश को बीमारू राज्य माना जाता था. लेकिन आज यह देश की अर्थव्यवस्था का ग्रोथ इंजन बन गया है. उन्होंने बताया कि बिना किसी अतिरिक्त कर के बोझ के सरकार ने प्रदेश की आर्थिक स्थिति को मजबूत किया. ‘आज उत्तर प्रदेश देश का रेवेन्यू स्टेट है. ‘योगी ने गर्व के साथ कहा. इस दौरान उन्होंने डबल इंजन सरकार के तहत हुए विकास कार्यों का भी जिक्र किया. जिसमें बुनियादी ढांचे से लेकर औद्योगिक प्रगति तक शामिल है.
#WATCH | आगरा: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश सरकार के 8 साल पूरे होने पर राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “…पूरी दुनिया अभिभूत थी कि अयोध्या में रामलला विराजमान हो रहे हैं लेकिन कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के घरों में… pic.twitter.com/7GIPhXyUOF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 26, 2025
योगी सरकार ने कानून व्यवस्था को अपनी प्राथमिकता बनाया. सीएम ने कहा ‘8 साल पहले प्रदेश ने अराजकता का तांडव देखा और झेला था लेकिन अब माफियाओं और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई कर राज्य को अपराध मुक्त बनाने की दिशा में काम हुआ है.’ उन्होंने दावा किया कि आज महिलाएं और व्यापारी सुरक्षित महसूस करते हैं जो पहले संभव नहीं था.
#WATCH मुख्यमंत्री के रूप में 8 वर्षों के कार्यकाल की सबसे बड़ी उपलब्धियों के बारे में पूछे जाने पर उत्तर प्रदेश CM योगी आदित्यनाथ ने कहा, “मेरा मानना है कि लोकतंत्र में किसी भी सरकार के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि जनता की संतुष्टि होनी चाहिए। पिछले 8 वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी के… pic.twitter.com/qPNykrmKYU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 26, 2025
रिपोर्ट कार्ड में रोजगार सृजन और जनकल्याण योजनाओं पर विशेष जोर दिया गया. योगी ने बताया कि पिछले 8 सालों में 8 लाख से अधिक सरकारी नौकरियां दी गईं और 2 करोड़ से ज्यादा युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ा गया. इसके अलावा किसानों की आय बढ़ाने और गन्ना किसानों को समय पर भुगतान सुनिश्चित करने के प्रयासों को भी रेखांकित किया गया. ‘हमने हर वर्ग के उत्थान के लिए काम किया है’
सीएम योगी ने इस शानदार यात्रा में प्रदेशवासियों के योगदान के लिए उनका हृदय से अभिनंदन किया. उन्होंने कहा ‘जनता का विश्वास और सहयोग ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है.’ इस अवसर पर बीजेपी कार्यकर्ताओं और मंत्रियों ने भी सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया.
यह भी पढे़ं- उत्तर प्रदेश में BJP के 8 साल… CM योगी ने पेश किया शानदार रिपोर्ट कार्ड, बोले- जनता का भरपूर साथ मिला