उत्तर प्रदेश. अगले साल उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव ( Up Election ) है और ऐसे चुनावी माहौल में सियासत एक बार फिर से गर्मा गई है. प्रदेश के तमाम राजनितिक दल लगातार अपने मतदाताओं से लुभावने वादें करते हुए नज़र आ रहे हैं. जगह-जगह चुनावी रैलियों का आयोजन किया जा रहा है. इसके अलावा चुनाव से पहले राजनीतक दल एक -दुसरे पर वार-पलटवार करते हुए भी नज़र आ रहे हैं.
चुनाव गर्मजोशी और वार-पलटवार के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ओवेसी को घेरते कानपुर में हो रही बीजेपी की बूथ लेवल मीटिंग को संबोधित करते हुए कहा कि सपा के एजेंट ओवैसी माहौल बिगाड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि अब्बाजान और चाचाजान वाले अगर माहौल बिगड़ने का काम करेंगे तो सरकार उनसे सख्ती से निपटना भी जानती है.
कल बाराबंकी की रैली सम्बोधित करते हुए ओवैसी ने कहा था कि अगर सरकार NPR और NRC पर कानून बनाती है तो हम यहीं पर शाहीन बाग बना देंगे. इस पर पलटवार करते हुए योगी ने कहा कि मैं कि मैं उस व्यक्ति को चेतावनी देता हूं जो CAA के नाम पर फिर से लोगों को भड़काने का काम कर रहा है. उन्होंने कहा, आज ओवैसी सपा के एजेंट बनकर भावनाओं को भड़काने का रहे हैं. इस तरह योगी आदित्यनाथ ने ओवेसी को घेरते हुए आरोप लगाया कि वे प्रदेश के जनता को CAA के नाम पर भड़काने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन सरकार इस तरह के लोगों से अच्छे से निपटना जानती है.
प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ की शुरुआत होने जा रही है। इस दौरान भीड़…
सुप्रीम कोर्ट ने यह माना कि 5 नवंबर 2024 को जारी प्रेस विज्ञप्ति में Joint…
पाकिस्तान के 258 नागरिकों को सात देशों ने वापस भेज दिया है। दुनियाभर के कई…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस आग की वजह से लॉस एंजिलिस में 10 हजार इमारतें…
कैल्वरी टेंपल चर्च एशिया के सबसे बड़े चर्चों में से एक है, जिसके सदस्यों की…
पीएम मोदी ने अपने पहले पॉडकास्ट में इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के साथ अपनी…