घटना मझोला थाना क्षेत्र में मंडी समिति में हुई है। सोमवार तड़के 3.30 बजे के करीब आसपास के लोगों को भनक लगी कि कुछ लोग यहां गोकशी कर रहे हैं। इसके बाद स्थानीय लोगों की भीड़ इक्कठी हो गई। 4 में से 3 लोग मौके से फरार हो गए लेकिन शाहेदीन पकड़ा गया।
रविवार को किन्नर हर्ष उपाध्याय की नंदगंज चोचकपुर मोड़ पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना के वक्त किन्नर हर्ष एक कपड़े की दुकान में खरीदारी कर रहा था। हत्याकांड के 24 घंटे के अंदर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर किन्नर भड़क उठे और उन्होंने सोमवार को जमकर उत्पात मचाया।
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले की हल्दी जल्द ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में अपनी पहचान बनाने वाला है , क्योंकि योग गुरु बाबा रामदेव ने इस उच्च गुणवत्ता वाली हल्दी को खरीदने के लिए कदम आगे बढ़ाया है।
अखिलेश यादव ने कहा कि सीएम आवास में भी शिवलिंग है, उसकी भी खुदाई होनी चाहिए। अखिलेश लगातार मंदिर मस्जिद विवाद पर सरकार पर निशाना साध रहे हैं।
मामला बरेली का है जहां मोहल्ला हुसैन बाग में रहने वाले अफसर अली ने बताया कि वह टैक्सी चलाता है। वर्ष 2006 में उसकी शादी रूबी खान से हुई थी। उसके तीन बच्चे हैं जिनकी उम्र 5 साल, 11 और 17 साल है। तीनों बच्चे उसके साथ रहते हैं।
संजय सिंह द्वारा ईडी में शिकायत किए जाने पर भाजपा नेता प्रवेश वर्मा ने कहा कि वो अच्छा महसूस कर रहे हैं, क्योंकि आप नेता अरविंद केजरीवाल, आतिशी, और संजय सिंह डर गए हैं. वे दिल्ली विधानसभा चुनाव हारने वाले हैं।
गुरुवार को जब दोबारा सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो अशोक नगर से भाजपा पार्षद पवन गुप्ता भगवा रंग की टी-शर्ट पहनकर पहुंचे। इस पर लिखा था कि कानपुर नगर निगम होश में आओ...
जौनपुर फैमिली कोर्ट के दस्तावेजों के मुताबिक, निकिता ने जज को बताया था कि अतुल अपनी गर्लफ्रेंड हिना छाबड़िया को पैसे भेजता है जो बेंगलुरु में रहती है।
सांसद इकरा हसन का नाम कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और शायर इमरान प्रतापगढ़ी के साथ जोड़ा जा चुका है। कुछ लोगों ने तो यहां तक कह दिया है कि दोनों जल्द ही शादी करने वाले हैं। अब इन सभी बातों पर इकरा हसन ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।
मामला ग्रेटर नोएडा के सेक्टर ईकोटेक-1 का है। यहां मंगोलपुरी निवासी सुमन का शव 25 दिसंबर को मिला था। महिला 12 दिसंबर से लापता थी। महिला की बेटी एकता ने अपनी मां के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने महिला की तलाश करनी शुरू कर दी थी।