Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • UP: वाहन चालक हो जाएं सावधान! इस Express Way पर बढ़ा टोल टैक्स, जानें कितनी देनी होगी पेमेंट

UP: वाहन चालक हो जाएं सावधान! इस Express Way पर बढ़ा टोल टैक्स, जानें कितनी देनी होगी पेमेंट

लखनऊ: यूपी में गौतमबुद्ध नगर से आगरा तक जाने वाले यमुना एक्सप्रेस वे पर टोल की दरें बढ़ा दी गईं हैं. यमुना प्राधिकरण ने बोर्ड मीटिंग में टोल बढ़ाने की मंजूरी दी है.

Advertisement
UP: वाहन चालक हो जाएं सावधान! इस Express Way पर बढ़ा टोल टैक्स, जानें कितनी देनी होगी पेमेंट
  • September 26, 2024 8:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

लखनऊ: यूपी में गौतमबुद्ध नगर से आगरा तक जाने वाले यमुना एक्सप्रेस वे पर टोल की दरें बढ़ा दी गईं हैं. यमुना प्राधिकरण ने बोर्ड मीटिंग में टोल बढ़ाने की मंजूरी दी है. इस मंजूरी के बाद टोल की दरें बढ़ा दी गईं हैं. इस बैठक में 4% टोल बढ़ाने की अनुमति मिली है. इससे पहले साल 2022 में टोल दरों में 12% का इजाफा किया गया था.

कितनी देनी होगी टोल टैक्स

इस मंजूरी के बाद ग्रेटर नोएडा से आगरा तक जाने के लिए अब कार का टोल टैक्स 270 रुपये की जगह 295 कर दिए है, जबकि बसों का टोल 895 रुपये की जगह 935 कर दिए है. वहीं ओवर साइज वाहनों का टोल टैक्स 1760 रुपये की जगह 1835 रुपये लगेंगे. ये दरें एक अक्टूबर से लागू होंगी. वहीं एक्सप्रेस-वे पर लिए जा रहे ताज टोल टैक्स की बात करें तो नोएडा से आगरा तक के लिए फोर व्हीलर को 430 रुपये, नोएडा से मथुरा तक के लिए 285 रुपये और नोएडा से जेवर तक के लिए 125 रुपये देने पड़ रहे हैं.

यमुना सिटी को स्मार्ट और पर्यावरण अनुकूल बनाने की योजना

वहीं बोर्ड मीटिंग के दौरान यमुना सिटी का विकास कैसे हो इस पर भी चर्चा हुई. यमुना सिटी को स्मार्ट और पर्यावरण के अनुकूल बनाने की योजना है. इस परियोजना के तहत सरकार विकास के साथ ही रोजगार के नए अवसर पर भी काम कर रही है.

चीखती रही बच्ची और नोचते रहे दरिंदे! योगी राज में 5वीं की छात्रा के साथ मुस्लिमों ने किया सामूहिक बलात्कार

Advertisement