लखनऊ: 6 अप्रैल यानी कि कल हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाएगा। लेकिन इस खास मौके से पहले ही उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक वीडियो चर्चा का विषय बन गया है। यह वीडियो बुधवार सुबह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। आपको बता दें, इसमें मंदिर के अंदर स्थापित बजरंगबली की प्रतिमा के आंखों से आंसू […]
लखनऊ: 6 अप्रैल यानी कि कल हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाएगा। लेकिन इस खास मौके से पहले ही उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक वीडियो चर्चा का विषय बन गया है। यह वीडियो बुधवार सुबह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। आपको बता दें, इसमें मंदिर के अंदर स्थापित बजरंगबली की प्रतिमा के आंखों से आंसू निकलते नजर आ रहे हैं। हनुमान जी की आंखों से आंसू छलकने की खबर फैलते ही मंदिर में दर्शन के लिए भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा।
इस मामले की खबर मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंच गई। बता दें, वायरल वीडियो चकेरी इलाके के कोयला नगर वाले एक बजरंगबली मंदिर का है। इस वीडियो के चलते ही मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। वीडियो देख इलाके की पुलिस और ACP अमरनाथ यादव अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
मिली जानकारी के मुताबिक, ACP अमरनाथ यादव मंदिर में प्रवेश कर हनुमान जी के चरण स्पर्श किए। इसके बाद ही मामले की जांच की। शुरुआती जांच में यह सामने आया कि वायरल वीडियो में जैसा कहा गया था वैसा कुछ नहीं मिला। इस मामले में ACP ने मौके पर हनुमान जी के दर्शन करने का दावा किया है। इस पड़ताल में वीडियो में किए गए दावे की पुष्टि नहीं हुई है।
इस मामले में ACP ने कहा है कि बजरंगबली स्वयं ही संकटमोचन हैं। अब हम इस बात की जांच करेंगे कि अफवाह फैलाने के लिए वीडियो को किसने वायरल किया। साथ ही वीडियो किस मकसद से बनाया गया था और वीडियो को कहां से एडिट किया गया था। इसके अलावा वीडियो कहां से आया। इसकी भी पड़ताल की जाएगी।
जैसा कि हमने आपको बताया, हनुमान जन्मोत्सव 6 अप्रैल 2023 को मनाया जाएगा। श्री राम के परम भक्त हनुमान जी को ज्ञान, बुद्धि, विद्या और बल का प्रतीक माना जाता है। सच्चे मन से उनकी पूजा करने से भक्तों के जीवन के सभी कष्ट और दुख दूर हो जाते हैं। इसे लेकर देश भर में अलग-अलग जगहों पर यात्रा निकाली जाती हैं।
बिहार और बंगाल में रामनवमी को लेकर जिस तरह की हिंसा की घटनाएं सामने आई है। इसको देखते हुए उत्तर प्रदेश में पुलिस सुरक्षा के तमाम इंतजाम किए गए हैं। उम्मीद है कि मंदिरों में भारी भीड़ होगी। ऐसे में किसी भी तरह का भ्रामक वीडियो या फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने वालों पर भी पुलिस की पक्की नजर है। साथ ही चप्पे-चप्पे पर भी पुलिस तैनात है।