लखनऊ. उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में एसएचओ के द्वारा एनकाउंटर को मैनेज करने की बात कहने वाला वीडियो वायरल होने के यूपी पुलिस हरकत में आ गई है. यूपी के डीजीपी ओपी सिंह ने मामले में संकेत दिए हैं कि आरोपी एसएचओ पर बड़ी कार्रवाई हो सकती है साथ ही उसकी नौकरी भी जा सकती है. ओपी सिंह ने मामले में कहा कि आरोपी एसएचओ को सेवा से बर्खास्त भी किया जा सकता है.
वायरल ऑडियो में झांसी का शातिर हिस्ट्रीशीटर एक पुलिस अधिकारी का सुनीत सिंह नाम लेते हुए बचाने की बात कह रहा है. इस पर दूसरी आवाज में खुद को भी अपराधी बताने वाले थानेदार शातिर हिस्ट्रीशीटर को ये सलाह दे रहे हैं कि वह बीजेपी के जिलाध्यक्ष संजय दूबे और बीजेपी विधायक राजीव सिंह को एनकाउंटर से बचने के लिए मैनेज कर ले. पुलिस वालों का कहना है कि ये क्लिप हाल का ही है जिसमें लेखराज कहता सुनाई दे रहा कि उसे माफ कर दे.
वहीं सुनीत कुमार सिंह उससे आत्मसमर्पण करने को कह रहे हैं. शुक्रवार को एसएचओ की टीम लेखराज को गिरफ्तार करने उसके गांव गई थी उस दौरान उसके समर्थकों ने पुलिस पर खुलेआम फायरिंग की. झांसी के एसएसपी विनोद कुनार सिंह ने बताया कि मौरानीपुर के एसएचओ सुनीत कुमार सिंह को निलंबित कर दिया गया है साथ ही उप पर लगे आरोपों की जांच के लिए कमेटी भी गठित कर दी गई है.
यूपीः SHO का ऑडियो वायरल, अपराधी से कहा- एनकाउंटर नहीं कराना तो बीजेपी नेताओं को मैनेज कर ले
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…