लखनऊ. उत्तर प्रदेश के जालौन से 18 वर्षीय युवक को अमेरिका के मियामी एयरपोर्ट पर हमले की धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. यूपी के डीजीपी ओपी सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर बच्चों को सोशल मीडिया के प्रति जागरुक करने और उनकी एक्टीविटीज पर नजर रखने की नसीहत दी है. यूपी डीजीपी ने कहा कि मियामी एयरपोर्ट पर हमला करने धमकी देने के आरोप में यूपी एटीएस ने जालौन से उत्कर्ष द्विवेदी को गिरफ्तार किया है.
ओपी सिंह ने कहा कि 18 वर्षीय उत्कर्ष द्विवेदी को बिटक्वाइन के चक्कर में नुकसान हुआ था. उसने इसकी शिकायत एफबीआई से की थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं किये जाने से वह नाराज था. इसके बाद उसने 2 से 5 अक्टूबर तक 5 बार वीओआईपी कॉल और ई-मेल के जरिए मियामी एयरपोर्ट पर धमकी दी थी. सिंह ने कहा कि छोटी सी उम्र में ही युवक बहुत तेज तर्रार है. उसने एफबीआई को 50 बार फोन किया. एफबीआई ने इसकी जानकारी एनआईए को दी जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है. फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है.
ओपी सिंह ने कहा कि पेरेंट्स का बच्चों पर से कंट्रोल हटता जा रहा है. पेरेंट्स को बच्चों की एक्टिविटीज पर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने एक और उदाहरण देते हुए कहा कि शारदा यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाला एहतेशाम बिलाल नाम का 19 वर्षीय युवक कश्मीर गया था. बाद में एक वीडियो सामने आया जिसमें बताया गया कि वह जम्मू-कश्मीर के स्लामिक स्टेट में है. उन्होंने कहा कि हमें जानकारी नहीं है कि वह वीडियो फेक है या सही. ये छात्र सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल कर ऐसे मामलों में फंसते जा रहे हैं.
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…