लखनऊ. उत्तर प्रदेश के जालौन से 18 वर्षीय युवक को अमेरिका के मियामी एयरपोर्ट पर हमले की धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. यूपी के डीजीपी ओपी सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर बच्चों को सोशल मीडिया के प्रति जागरुक करने और उनकी एक्टीविटीज पर नजर रखने की नसीहत दी है. यूपी डीजीपी ने कहा कि मियामी एयरपोर्ट पर हमला करने धमकी देने के आरोप में यूपी एटीएस ने जालौन से उत्कर्ष द्विवेदी को गिरफ्तार किया है.
ओपी सिंह ने कहा कि 18 वर्षीय उत्कर्ष द्विवेदी को बिटक्वाइन के चक्कर में नुकसान हुआ था. उसने इसकी शिकायत एफबीआई से की थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं किये जाने से वह नाराज था. इसके बाद उसने 2 से 5 अक्टूबर तक 5 बार वीओआईपी कॉल और ई-मेल के जरिए मियामी एयरपोर्ट पर धमकी दी थी. सिंह ने कहा कि छोटी सी उम्र में ही युवक बहुत तेज तर्रार है. उसने एफबीआई को 50 बार फोन किया. एफबीआई ने इसकी जानकारी एनआईए को दी जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है. फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है.
ओपी सिंह ने कहा कि पेरेंट्स का बच्चों पर से कंट्रोल हटता जा रहा है. पेरेंट्स को बच्चों की एक्टिविटीज पर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने एक और उदाहरण देते हुए कहा कि शारदा यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाला एहतेशाम बिलाल नाम का 19 वर्षीय युवक कश्मीर गया था. बाद में एक वीडियो सामने आया जिसमें बताया गया कि वह जम्मू-कश्मीर के स्लामिक स्टेट में है. उन्होंने कहा कि हमें जानकारी नहीं है कि वह वीडियो फेक है या सही. ये छात्र सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल कर ऐसे मामलों में फंसते जा रहे हैं.
भारतीय महिला हॉकी टीम ने एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया…
महाराष्ट्र में सभी 288 सीटों पर बुधवार की शाम 5 बजे तक 58.22% मतदान हुआ.…
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने कहा कि इतिहास के गड़े मुर्दे उखाड़ने…
साल 2024 में तीन बड़े चुनावों के एग्जिट पोल गलत साबित हुए हैं। ये वही…
एआर रहमान ने अपने पोस्ट में लिखा है कि हमने ग्रैंड थर्टी तक पहुंचने की…
तलाक की कार्यवाही के दौरान पत्नी को अपना लाइफस्टाइल बनाए रखने का अधिकार है. बेंच…