Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • UP: धर्मांतरण के आरोपी बद्दो को 14 दिन की न्यायिक हिरासत, गेम खेलकर बच्चों को बरगलाया

UP: धर्मांतरण के आरोपी बद्दो को 14 दिन की न्यायिक हिरासत, गेम खेलकर बच्चों को बरगलाया

गाज़ियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में ऑनलाइन गेमिंग का सहारा लेकर धर्मांतरण का गंदा खेल खेलने का आरोपी शाहनवाज खान उर्फ बद्दो पुलिस की गिरफ्त में है. मंगलवार को आरोपी बद्दो को कोर्ट के सामने पेश किया गया जिसके बाद उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. गाज़ियाबाद ACP ने जानकारी […]

Advertisement
  • June 13, 2023 4:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

गाज़ियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में ऑनलाइन गेमिंग का सहारा लेकर धर्मांतरण का गंदा खेल खेलने का आरोपी शाहनवाज खान उर्फ बद्दो पुलिस की गिरफ्त में है. मंगलवार को आरोपी बद्दो को कोर्ट के सामने पेश किया गया जिसके बाद उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. गाज़ियाबाद ACP ने जानकारी दी है कि थाना कविनगर में 30 मई को धर्मांतरण का मामला सामने आया था. इस मामले में मुख्य आरोपी शाहनवाज उर्फ बद्दो को बीते दिनों महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर लिया गया था जिसे ट्रांजिस्ट रिमान्ड पर लाया गया था. पूछताछ करने के बाद आज (मंगलवार) उसे अदालत के सामने पेश किया गया और अब उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

पाकिस्तान से निकला कनेक्शन

आरोपी शाहनवाज को लेकर पुलिस ने और भी बड़ा खुलाआ किया है. दरअसल उसके पास से पाकिस्तान की कुछ ई- मेल आईडी मिल हैं जिसे लेकर भी पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस ने बताया कि उसके मोबाइल फ़ोन में काफी ऐसी सामग्री हाथ लगी है जो संदिग्ध है.

ऐसे हुआ खुलासा

दरअसल पिछले दिनों एक ऑनलाइन गेमिंग एप्लीकेशन के जरिए धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया था. इस पूरे मामले में इसमें शाहनवाज खान और गाजियाबाद की एक मस्जिद के मौलवी का नाम सामने आया था. दोनों के खिलाफ अवैध धर्मांतरण निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी भी दर्ज़ की गई थी पुलिस ने बताया कि पिछले महीने गाजियाबाद के एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी कि हाल ही में मौलवी और बद्दो ने 12वीं पास करने वाले उसके बेटे का धर्मांतरण करवाया था. इसके बाद ये मामला सामने आया और पूरे खेल का पर्दाफाश हुआ.

शिकायतकर्ता का आरोप था कि उसका बेटा एक ऑनलाइन गेमिंग ऐप की वजह से बद्दो से मिला और उससे बातचीत करने लगा. धीरे-धीरे उसका रुझान इस्लाम की ओर बढ़ने लगा और कुछ ही समय बाद लड़के ने इस्लाम कबूल करने की बात अपने पिता को बताई.

महाराष्ट्र से गिरफ्तार हुआ आरोपी

पुलिस ने बताया कि बद्दो बार-बार अपनी लोकेशन बदल रहा था इसके बाद मुंब्रा पुलिस ने अलीबाग पुलिस के साथ मिलकर एक संयुक्त अभियान चलाया जिसके तहत उसे गिरफ्तार किया गया. उसकी कॉल डिटेल से उसकी लोकेशन का पता चला जिसके बाद वह एक लॉज में जाकर छिप गया. इसके बाद पुलिस उस लॉज में पहुंची जहां रात भर चेकिंग चली और बद्दो को हिरासत में लिया गया.

Advertisement