UP Covid: हर कोविड केस की होगी जीनोम सीक्वेंसिंग, प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला

लखनऊ: कोरोना के मामलों में एक बार फिर तेजी देखी जा रही है जहां उत्तर भारत के अधिकांश राज्य एक बार फिर इसकी चपेट में आते दिख रहे हैं. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. जहां योगी सरकार ने अलर्ट मोड पर आते हुए सभी CMO को चौकसी बढ़ाने के […]

Advertisement
UP Covid: हर कोविड केस की होगी जीनोम सीक्वेंसिंग, प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला

Riya Kumari

  • March 30, 2023 5:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ: कोरोना के मामलों में एक बार फिर तेजी देखी जा रही है जहां उत्तर भारत के अधिकांश राज्य एक बार फिर इसकी चपेट में आते दिख रहे हैं. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. जहां योगी सरकार ने अलर्ट मोड पर आते हुए सभी CMO को चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही योगी सरकार ने अमौसी एयरपोर्ट पर भी सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. इस बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने जीनोम सीक्वेंसिंग से जुड़ा बड़ा फैसला लिया है.

सतर्क हुई यूपी सरकार

दरअसल उत्तर प्रदेश में अब हर कोरोना मामले की जीनोम सीक्वेंसिंग की जाएगी. बता दें, यूपी में एक बार फिर कोरोना मामलों में वृद्धि देखी जा रही है. ताजा आंकड़ों को देखते हुए योगी सरकार इस समय अलर्ट मोड पर आ गई है. सभी ‘फ्रंटलाइन वर्कर्स’, सरकारी और निजी अस्पतालों को सीएम योगी आदित्यनाथ ने पहले ही अलर्ट जारी कर दिया है. सरकार ने सभी ज़िलों में कोरोना प्रबंधन के लिए जरूरी व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात कही है. इसी कड़ी में सरकार की ओर से कहा गया है कि कोरोना मामले पाए जाने पर संबंधित जगहों की टेस्टिंग और सैंपलिंग की जाएगी साथ ही सभी संक्रमित मामलों की जीनोम सीक्वेंसिंग भी होगी। लखनऊ स्थित केजीएमयू (KGMU Lucknow) में पॉजिटिव सैंपल भेजे जाएंगे।

पॉजिटिव सैंपल्स की Genome Sequencing

सीएम योगी आदित्यनाथ जो दिशा निर्देश जारी किए हैं उसके अनुसार आरटीआई, आईएलआई, एसएआरआई मामलों में बढ़ोतरी की तत्काल जानकारी देनी होगी। कोरोना पॉजिटिव केस मिलने पर उस जगह पर वहां सघन सैंपलिंग की जाएगी. इनमें से लखनऊ केजीएमयू में पॉजिटिव सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजने के निर्देश दिए गए हैं. कोरोना पॉजिटिव मरीजों को ICCC की कॉल आए इस बात को भी सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है. साथ ही केंद्र सरकार ने बुज़ुर्ग रोगियों की देखभाल करने के लिए ख़ास निर्देश जारी किए हैं. लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए यूपी सरकार ने कोविड जांच नेगेटिव होने पर रीजनल इन्फ्लूएंजा की जांच कराने को भी कहा है.

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

Advertisement