लखनऊ। यूपी में कोरोना के पिछलें 24 घंटे में 450 नए मामलें आए हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि राज्य में जहां 450 नए केस आए तो वहीं 335 लोग रिकवर भी हुए हैं। बता दें कि यूपी में कोरोना के मामलें मे लगातार बढोतरी देखने को मिल रही है। इसी के साथ प्रदेश में […]
लखनऊ। यूपी में कोरोना के पिछलें 24 घंटे में 450 नए मामलें आए हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि राज्य में जहां 450 नए केस आए तो वहीं 335 लोग रिकवर भी हुए हैं।
बता दें कि यूपी में कोरोना के मामलें मे लगातार बढोतरी देखने को मिल रही है। इसी के साथ प्रदेश में पिछलें 24 घंटे में कोरोना के 450 नए केस आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को ये जानकारी दी। उन्होनें बयान दिया कि प्रदेश में जहां 450 नए कोविड केस मिले हैं वहीं 335 लोग कोरोना से रिकवर होकर घर भी जा चुके हैं। इस समय प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 3,767 पंहुच चुकी है। राजधानी लखनऊ के साथ गौतमबुध्दनगर और गाजियाबाद में सबसे ज्यादा कोराना मरीज मिल रहे हैं।
उत्तर प्रदेश में अब तक 33.96 करोड़ लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है। जिसमें से 15.34 करोड़ लोगो को वैक्सीन की पहली डोज तो 14.27 करोड़ लोगों को दूसरी डोज लग चुकी है। इसी के साथ अगर 15 से 18 साल तक के बच्चों की बात करें तो 1.39 करोड़ लोगों को वैक्सीन की पहली डोज तो वहीं 1.21 करोड़ को वैक्सीन की दूसरी डोज लग चुकी है।
देश में पिछलें कुछ दिनों से कोरोना वायरस का संक्रमण फिर से बढ़ता दिख रहा है। देश के कुछ हिस्सों में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी दर्ज की जा रही है। इस स्थिति में कोरोना वायरस के एक्टिव केस पहलें से बढ़कर 1 लाख के करीब पहुंच गए हैं। मरीजों की कुल संख्या 96,700 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार की सुबह जारी आकड़ो के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 11,793 नए कोरोना मरीज की पूष्टी हुई है। वहीं इस दौरान 27 लोगों की इस महामारी से मौत हुई है।