गुजरात में एक बच्ची से रेप के बाद यूपी और बिहार के लोगों पर हमले के विरोध में सीएम विजय रूपाणी को लखनऊ में कांग्रेस के गुस्से का सामना करना पड़ा, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के अनावरण कार्यक्रम का न्योता देने आए गुजरात के सीएम विजय रुपाणी को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए.
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के दौरे पर आए गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी को लखनऊ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ा. यूपी और बिहार के लोगों को गुजरात से भगाए जाने के विरोध में कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं ने विजय रूपाणी को काला झंडा दिखाने की कोशिश की. जिस वक्त विजय रुपाणी का काफिला वीआईपी गेस्ट हाउस क्षेत्र से गुजर रहा था उस वक्त कुछ कार्यकर्ता रोड पर आ गए और विजय रुपाणी के विरोध में नारेबाजी कर काला झंडा दिखाने की कोशिश करने लगे.
कांग्रेस कार्यकर्ता काला झंडा लिए रोड के बीच में आने की कोशिश करने लगे लेकिन पुलिस ने उन्हें रोकने में कामयाबी पा ली. गुजरात के सीएम रविवार को देर शाम यूपी पहुंचे हैं. वे एयरपोर्ट से पांच कालीदास मार्ग स्थित योगी आदित्यनाथ के आवास पर जा रहे थे. उसी वक्त कांग्रेस कार्यकर्ता रोड पर खड़े होकर गुजरात सीएम के विरोध में नारेबाजी कर काला झंडा दिखाने की कोशिश करने लगे.
उत्तर प्रदेश कांग्रेस के मीडिया समन्वयक राजीव बख्शी ने समाचार एजेंसी से कहा कि यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने यूपी के दौरे पर आए गुजरात के सीएम रूपाणी को काले झंडे दिखाए और नारेबाजी की. उन्होंने दावा किया कि पुलिस ने करीब 150 यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया लेकिन बाद में रिहा कर दिया. गुजरात सीएम विजय रूपाणी यूपी सीएम को सरदार वल्लभभाई पटेल की ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ के अनावरण समारोह के लिए आमंत्रित करने आए हैं. स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का अनावरण 31 अक्टूबर को होना है.
Gujarat CM @vijayrupanibjp shown black flags by @INCUttarPradesh members in Lucknow. The protest was done for alleged Exodus of North Indians in Gujarat. #BlackFlags #VijayRupani #Congress pic.twitter.com/pj7itafk5v
— Qazi Faraz Ahmad (@qazifarazahmad) October 14, 2018
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने विजय रूपाणी का स्वागत कर उनसे बातचीत की. बताया जा रहा है कि दोनों सीएम के बीच स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के पास बनने वाले एक भारत श्रेष्ठ भारत कांप्लेक्स के पास यूपी भवन के लिए जमीन की बात हुई है. इसके साथ ही दोनों सीएम के बीच गुजरात में बिहार और यूपी के लोगों पर हमलों को लेकर भी बातचीत हुई.