Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • अब नकल करने वालों की खैर नहीं, बोर्ड परीक्षा को लेकर यूपी की योगी सरकार ने दिए कड़े निर्देश

अब नकल करने वालों की खैर नहीं, बोर्ड परीक्षा को लेकर यूपी की योगी सरकार ने दिए कड़े निर्देश

यूपी में अगले महीने बोर्ड परीक्षा शुरू होने वाली हैं, ऐसे में राज्य की योगी सरकार नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए पूरी तैयारी में है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परीक्षा को लेकर कड़े निर्देश दिए हैं. साथ ही उन्होंने कहा है कि सरकार परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे लगवाने का विचार कर रही है.

Advertisement
  • January 31, 2018 1:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

लखनऊः अगर आप इस साल बोर्ड परीक्षा देने जा रहे हैं तो नकल से पास होने का ख्याल तो दूर-दूर तक अपने दिमाग में आने दें. इस बार परीक्षा में पास होने का विकल्प केवल पढ़ाई ही है क्योंकि यूपी सरकार ने परीक्षा में नकल करने वाले छात्रों पर कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है. इस बार नकलविहीन परीक्षा के लिए यूपी की सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को आदेश भी जारी किया है. बता दें कि 6 फरवरी से बोर्ड परीक्षा शुरू होने वाली है. जिसको ध्यान में रखते हुए योगी सरकार सख्त रवैया अपनाने की तैयारी में है.

बता दें कि पिछले साल बोर्ड की परीक्षा में राज्य के अलग-अलग केंद्रों से नकल की खबरें आईं थी. जिसके बाद राज्य में शिक्षा स्तर को लेकर सवाल उठे थे. इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कड़े दिशा-निर्देश जारी किए हैं. सीएम योगी ने ऐसे परीक्षा केंद्रों की पहचान करने की बात कही है जहां से पिछले साल नकल की खबरें आईं थी साथ ही उन्होंने बताया कि सरकार परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का विचार कर रही है.

योगी आदित्यनाथ का कहना है कि स्कूलों में नकलविहीन परीक्षा सुनिश्चित कराने की जिम्मेदारी जिलाधिकारियों, पुलिस अधीक्षकों और जिला विद्यालय निरीक्षकों की होगी. उन्होंने कहा कि अगर किसी भी स्कूल में नकल की शिकायत मिलती है तो उस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा, SP और BSP सरकार के मुकाबले BJP सरकार में ज्यादा भ्रष्टाचार

कासगंज हिंसाः विवादित फेसबुक पोस्ट के बाद बरेली के DM ने मांगी माफी, अब बोले- हम सबका DNA एक

Tags

Advertisement