लखनऊः उत्तर प्रदेश की गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं. रविवार को उपचुनाव में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने समाजवादी पार्टी (सपा) प्रत्याशियों के समर्थन का औपचारिक ऐलान कर दिया है. अखिलेश यादव और मायावती के हाथ मिलाने की खबरों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तंज कसते हुए कहा कि केले और बेर का कोई मेल नहीं होता. सीएम ने कहा कि अब आप लोग खुद तय करें कि केला कौन है और बेर कौन? योगी ने आगे कहा कि मायावती को यह भी याद रखना चाहिए कि गेस्ट हाउस कांड को किसने अंजाम दिया था. उनके द्वारा बनाए गए स्मारकों को ध्वस्त करने की चेतावनी कौन लोग दे रहे थे?
सीएम योगी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर भी हमला बोला. सीएम ने तंज कसते हुए कहा कि राहुल के अध्यक्ष बनने के बाद कांग्रेस पांच राज्यों में चुनाव हार चुकी है. उनका यह रिकॉर्ड और तेजी से आगे बढ़ेगा. सीएम योगी ने कहा कि अब कांग्रेस के लोग तय करें कि राहुल गांधी उनके लिए कितने उपयोगी हैं. पूर्वोत्तर राज्यों (त्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय) में बीजेपी की जीत और पार्टी की बढ़ती दावेदारी पर खुशी जताते हुए उन्होंने इसे जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं की जीत बताया.
गौरतलब है कि गोरखपुर और फूलपुर में 11 मार्च को लोकसभा सीटों के लिए उपचुनाव होंगे. 14 मार्च को नतीजे घोषित किए जाएंगे. सीएम योगी आदित्यनाथ पिछले 5 बार से गोरखपुर से सांसद थे. सूबे की सत्ता संभालने के बाद उन्हें सांसद पद से त्यागपत्र देना पड़ा. बीजेपी की ओर से पार्टी के वरिष्ठ नेता उपेंद्र शुक्ला को यहां से टिकट दिया गया है. फूलपुर से कौशलेंद्र सिंह पटेल बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. समाजवादी पार्टी की ओर से प्रवीण कुमार निषाद को टिकट दिया गया है. फूलपुर में सपा की ओर से नागेंद्र सिंह पटेल बीजेपी के कौशलेंद्र सिंह पटेल के सामने होंगे.
मकर संक्रांति के पर्व को बड़े ही उत्साह के साथ पूरे देश में अलग-अलग नाम…
मुंबई की लोकल ट्रेन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लड़की ने सारी…
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
सीएम योगी ने कहा कि कुंभ में ऐसे लोगों का हम स्वागत करेंगे जो खुद…
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…