लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सूबे के मुस्लिम भाइयों को शुक्रिया कहा है. दरअसल सूबे में होली शांति और सौहार्द्र से बीते इस वजह से सीएम योगी ने त्योहार से पहले मुस्लिम भाइयों से एक अपील करते हुए कहा था कि होली के दिन कोई परेशानी न हो इस वजह से कि वे शुक्रवार के नमाज को एक घंटे के लिए आगे बढ़ा दें. जिसके बाद बीते दिन 11 मार्च को होने वाले गोरखपुर और फूरलपुर लोकसभा उपचुनावों को लेकर एक चुनावी रैली को संबोधित करने इलाहाबाद पहुंचे सीएम योगी ने होली के मौके पर मुस्लिम समाज की ओर से मिली सहायता का धन्यवाद कहा और प्रशंसा की.
सीएम योगी ने रैली को संबोधित करते हुए सूबे में होली के त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होने पर लोगों का धन्यवाद किया. इसके साथ ही सीएम योगी ने कहा कि पिछले 11 महीने में राज्य में एक भी दंगा नहीं हुआ है. आगे योगी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आपने हाल ही में होली मनाई है. इस बारे में मैने अधिकारियों से भी कहा था कि होली साल में एक ही बार आती. वहीं मैंने मुस्लिम भाइयों से शुक्रवार के दिन नमाज के समय में 1 घंटे के लिए बदलाव की अपील की थी. मुस्लिम भाइयों के इस सहयोग से सब अच्छी तरह संभव हो पाया है जिसके लिए मैं उनका धन्यवाद करता हूं. वहीं सीएम योगी ने विपक्षी दलों पर तंज कसते हुए कहा कि इस देश के अंदर कोई दलित भी राष्ट्रपति बन सकता है तो ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने किया, बीएसपी ने नहीं किया, एसपी ने नहीं किया, कांग्रेस ने नहीं किया.
बताते चलें कि 11 मार्च को होने वाले लोकसभा उपचुनावों के लिए बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. दरअसल माना जा रहा है कि लोकसभा सीटों को लेकर होने वाले ये दो चुनाव सीएम योगी के लिए काफी अहम है. क्योंकि गोरखपुर लोकसभा से खुद सीएम योगी सांसद रहे हैं. बीते साल यूपी में भाजपा की जीत के बाद मुख्यमंत्री बने योगी आदित्यनाथ ने लोकसभा सदस्य के पद से इस्तीफा दे दिया था जिस वजह से वहां उपचुनाव करवाया जा रहा है. ऐसे में 5 बार से लोकसभा बनते आ रहे सीएम योगी के अलावा किसी दूसरे चेहरे को जनता के बीच में लाना भाजपा के लिए एक चुनौतीपूर्ण कार्य है.
गोरखपुर-फूलपुर उपचुनावः SP-BSP के साथ पर CM योगी का तंज- केले और बेर का कोई मेल नहीं
इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL) ने मैनेजर के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए…
महाराष्ट्र सरकार की 'माझीलाडकीबहिन योजना' अब विवादों में आ गई है. सरकार इसमें अनियमितता को…
8 साल की बच्ची को आया कार्डिएक अरेस्ट। स्टाफ ने 108 एंबुलेंस को फोन किया,…
योग गुरु बाबा रामदेव ने कवि कुमार विश्वास के बयान पर तीखा पलटवार किया है.…
iTV नेटवर्क ने संगम नगरी में महाकुंभ का महामंच कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें…
इस महिला ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत…