केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी सोमवार को कानपुर पहुंचे. यहां उन्होंने गंगा की सफाई से जुड़े 20 घाटों का उद्घाटन किया. इस दौरान वे यूपी में गंगा की सफाई को लेकर असंतुष्ट नजर आए. वहीं, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भरोसा दिलाया है कि दिसंबर 2018 तक गंगा में गिरने वाले हर नाले को बंद कर दिया जाएगा.
नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं जल संसाधन मंत्री नितिन गडकरी से वादा किया है कि वे 15 दिसंबर तक गंगा में गिरने वाला हर नाला बंद कर देंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को नितिन गडकरी और बीजेपी सांसद डॉ. मुरली मनोहर जोशी के साथ कानपुर के भैरोघाट पर चल रहे सीसामऊ नाले को टेक करने के कार्य का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने राज्य के सभी उन नालों को बंद कराने का आश्वासन दिया जो कि गंगा में गिरते हैं.
योगी आदित्यनाथ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर नितिन गडकरी से वादा किया है कि वे 15 दिसंबर तक गंगा में गिरने वाले हर नाले को बंद करा देंगे. जल संसाधन मंत्री के साथ नाला टेप करने के कार्यस्थल के निरीक्षण के दौरान उन्होंने महा प्रबंधक से कहा कि वे निर्धारित अवधि में इस कार्य को निपटाएं. नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत शहर के तीन नाले टैप करने का काम चल रहा है. सीएम योगी ने कहा कि जल्द ही अन्य नालों को टैप करने का कार्य भी शुरू करें.
गंगा का जलस्तर बढ़ जाने के कारण अभी नाला टैपिंग का काम रुका हुआ है. इस अवसर पर सीएम के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना भी उपस्थित रहे. इसके अलावा सीएसए में आयोजित जनसभा से पहले योगी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने गंगा स्वच्छता टास्क फोर्स का शुभारंभ किया. गंगा स्वच्छता टास्क फोर्स में सेना के जवान शामिल किए गए हैं तो गंगा की सफाई के लिए कार्य करेंगे. ये जवान गंगा में डाला जाने वाला कचरा निकालेंगे और लोगों को जागरुक करेंगे.
https://www.instagram.com/p/BmcpDBNDYjB/?hl=en&taken-by=myogi_adityanath
गंगा की सफाई को लेकर एनजीटी नाराज, कहा- नहीं हुआ गंभीरता से काम