UP CM Yogi Adityanath in Kumbh: यूपी के लिए बड़े ऐलान करने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज कुंभ में लगाई आस्था की डुबकी

UP CM Yogi Adityanath in Kumbh: उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को प्रयागराज में आयोजित कुंभ में डुबकी लगाई. इस दौरान उनके साथ मंत्रिमंडल के अन्य मंत्री और अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि भी शामिल थे. कुंभ में स्नान से पहले उन्होंने प्रयागराज में कैबिनेट बैठक का आयोजन किया. इस बैठक में उत्तर प्रदेश सरकार ने गंगा एक्सप्रेस वे पर भी मुहर लगा दी है.

Advertisement
UP CM Yogi Adityanath in Kumbh: यूपी के लिए बड़े ऐलान करने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज कुंभ में लगाई आस्था की डुबकी

Aanchal Pandey

  • January 29, 2019 8:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कुंभ में डुबकी लगाई. मंगलवार को प्रयागराज में आयोजित कैबिनेट मीटिंग के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने मंत्रिमंडल में शामिल दूसरे नेताओं के साथ कुंभ स्नान किया. इस दौरान उनके साथ अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि भी शामिल थे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान मंत्रियों के साथ हनुमान मंदिर गए और वहां पूजा अर्चना की. इसके साथ ही उन्होंने अक्षयवट और सरस्वती कूप के भी दर्शन किए.

योगी आदित्यनाथ सरकार ने पहली बार कैबिनेट बैठक राजधानी लखनऊ से बाहर प्रयागराज में आयोजित की. कैबिनेट में लिए गए फैसलों की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि उनकी सरकार ने 600 किलोमीटर लंबे गंगा एक्सप्रेस वे पर भी मुहर लगा दी है. यह एक्सप्रेस वे पश्चिमी उत्तर प्रदेश को प्रयागराज को जोड़ेगा. यह देश के सबसे लंबा एक्सप्रेस वे होगा. इसकी लंबाई 600 मीटर का है, जिसके निर्माण में करीब 36 हजार करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है.

इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में राम मंदिर मामले केंद्र सरकार द्वारा शीर्ष अदालत में दी गई अर्जी का स्वागत भी किया है. उत्तर प्रदेश में आयोजित होने वाले कुंभ मेले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के भी हिस्सा लेने की अटकलें हैं. चुनावी साल में हर पार्टी इस आयोजन का प्रयोग वोट बैंक के निर्माण के लिए करना चाहती है. खबरों के मुताबिक, प्रियंका गांधी भी उत्तर प्रदेश कांग्रेस में पद संभालने से पहले कुंभ में स्नान कर सकती हैं.

Yogi Adityanath Cabinet Meeting: कुंभ कैबिनेट बैठक के बाद यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का बड़ा ऐलान- मेरठ से प्रयागराज तक बनेगा गंगा एक्सप्रेस वे

Omprakash Rajbhar Warns BJP: एनडीए में फूट की आशंका, यूपी में ओमप्रकाश राजभर ने बीजेपी को दी ये चुनौती

Tags

Advertisement