लखनऊः उत्तर प्रदेश में सरकारी इमारतों का भगवाकरण जारी है. इसी कड़ी में यूपी की राजधानी लखनऊ स्थित यूपी हज हाउस की दीवारों तक पर भगवा रंग चढ़ गया है. जिसके बाद हज हाउस की फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. बता दें कि हज हाउस को भगवा रंग में रंगने का फैसला अल्पसंख्यक कल्याण बोर्ड का है. इससे पहले भी मुख्यमंत्री कार्यालय की दीवारों को भी गेरुआ रंग में रंगा जा चुका है.
हज हाउस को भगवा रंग में रंगने को लेकर यूपी के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मोहसिन रजा की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि ‘इस तरह की चीजों विवाद पैदा करने की जरूरत नहीं है. केसरिया रंग ऊर्जा का प्रतीक है और चमकदार होने की वजह से इमारतों पर अच्छा लगता है. विपक्ष के पास हमारे खिलाफ कोई बड़ा मुद्दा नहीं है इसलिए वे अप्रासंगिक मुद्दे उठाते हैं’. बता दें कि इससे पहले भी यूपी की योगी सरकार ने कई इमारतों को गेरुआ रंग में रंगा है.
गौरतलब है कि राजधानी लखनऊ के अलावा उत्तर प्रदेश के अन्य शहरों में भी सरकारी इमारतों का भगवाकरण किया जा रहा है. इससे पहले दिसंबर में पीलीभीत के 100 से ज्यादा प्राथमिक विद्यालय भगवा रंग में रंग दिए गए थे. इसका विरोध भी हुआ था लेकिन बावजूद इसके इमारतो को भगवा रंग में रंग दिया गया था. इमारतों का भगवाकरण अक्टूबर से चालू है जब यूपी सीएम का ऑफिस केसरिया रंग में रंग दिया गया था.
यह भी पढ़ें- योगी सरकार का इरादा मदरसों को सुधारना है या भगवाकरण की साज़िश ?
महाराष्ट्र में सभी 288 सीटों पर बुधवार की शाम 5 बजे तक 58.22% मतदान हुआ.…
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने कहा कि इतिहास के गड़े मुर्दे उखाड़ने…
साल 2024 में तीन बड़े चुनावों के एग्जिट पोल गलत साबित हुए हैं। ये वही…
एआर रहमान ने अपने पोस्ट में लिखा है कि हमने ग्रैंड थर्टी तक पहुंचने की…
तलाक की कार्यवाही के दौरान पत्नी को अपना लाइफस्टाइल बनाए रखने का अधिकार है. बेंच…
शाहजहाँपुर पुलिस ने बहुचर्चित रामसेवक हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। जमीन के लालच में…