लखनऊः उत्तर प्रदेश में सरकारी इमारतों का भगवाकरण जारी है. इसी कड़ी में यूपी की राजधानी लखनऊ स्थित यूपी हज हाउस की दीवारों तक पर भगवा रंग चढ़ गया है. जिसके बाद हज हाउस की फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. बता दें कि हज हाउस को भगवा रंग में रंगने का फैसला अल्पसंख्यक कल्याण बोर्ड का है. इससे पहले भी मुख्यमंत्री कार्यालय की दीवारों को भी गेरुआ रंग में रंगा जा चुका है.
हज हाउस को भगवा रंग में रंगने को लेकर यूपी के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मोहसिन रजा की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि ‘इस तरह की चीजों विवाद पैदा करने की जरूरत नहीं है. केसरिया रंग ऊर्जा का प्रतीक है और चमकदार होने की वजह से इमारतों पर अच्छा लगता है. विपक्ष के पास हमारे खिलाफ कोई बड़ा मुद्दा नहीं है इसलिए वे अप्रासंगिक मुद्दे उठाते हैं’. बता दें कि इससे पहले भी यूपी की योगी सरकार ने कई इमारतों को गेरुआ रंग में रंगा है.
गौरतलब है कि राजधानी लखनऊ के अलावा उत्तर प्रदेश के अन्य शहरों में भी सरकारी इमारतों का भगवाकरण किया जा रहा है. इससे पहले दिसंबर में पीलीभीत के 100 से ज्यादा प्राथमिक विद्यालय भगवा रंग में रंग दिए गए थे. इसका विरोध भी हुआ था लेकिन बावजूद इसके इमारतो को भगवा रंग में रंग दिया गया था. इमारतों का भगवाकरण अक्टूबर से चालू है जब यूपी सीएम का ऑफिस केसरिया रंग में रंग दिया गया था.
यह भी पढ़ें- योगी सरकार का इरादा मदरसों को सुधारना है या भगवाकरण की साज़िश ?
देश में बढ़ती ड्रग्स तस्करी और इसके राष्ट्रीय सुरक्षा पर प्रभाव को लेकर सरकार ने…
बालों के डैमेज होने के कई कारण होते हैं, जैसे धूल और धूप के ज्यादा…
ट्रंप को शुक्रवार-10 जनवरी को पोर्न स्टार को पैसे देकर चुप कराने वाले मामले में…
इजरायली रक्षा उद्योग हथियारों की बिक्री में बड़े रेकॉर्ड की ओर बढ़ रहा है। एल्बिट…
Apple ने अपने एक रिपोर्ट में कहा कि Siri मार्केटिंग प्रोफाइल, विज्ञापन या बिक्री के…
दिल्ली में बीजेपी की चुनाव समिति की बैठक चल रही है। इस मीटिंग में दिल्ली…