Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • यूपी निकाय चुनाव के लिए आरक्षण की तस्वीर साफ़, किसके लिए कितनी सीटें आरक्षित

यूपी निकाय चुनाव के लिए आरक्षण की तस्वीर साफ़, किसके लिए कितनी सीटें आरक्षित

लखनऊ. दिल्ली नगर निगम चुनाव के बाद अब उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव की तारीखें बहुत जल्द घोषित होने वाली हैं. फ़िलहाल, जिस आरक्षण के फॉर्मूले का इंतजार किया जा रहा था वह जारी कर दिया गया है. 17 नगर निगम में मेयर पद के लिए आठ सीटों को अनारक्षित रखा गया है जबकि […]

Advertisement
यूपी निकाय चुनाव के लिए आरक्षण की तस्वीर साफ़, किसके लिए कितनी सीटें आरक्षित
  • December 5, 2022 6:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ. दिल्ली नगर निगम चुनाव के बाद अब उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव की तारीखें बहुत जल्द घोषित होने वाली हैं. फ़िलहाल, जिस आरक्षण के फॉर्मूले का इंतजार किया जा रहा था वह जारी कर दिया गया है. 17 नगर निगम में मेयर पद के लिए आठ सीटों को अनारक्षित रखा गया है जबकि तीन सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हैं.

दसअसल, यूपी में 200 नगर पालिका परिषद की सीटें हैं, जिसमें से अनुसूचित जाति के लिए 27 सीटें आरक्षित हैं. जबकि पिछड़ा वर्ग के लिए 54 आरक्षित हैं, और बाकी 79 सीटें अनारक्षित हैं. वहीं इस बार महिलाओं के लिए 40 सीटें आरक्षित की गई हैं.

17 नगर निगम में से फिरोजाबाद, गाजियाबाद, वाराणसी, बरेली, लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, और शाहजहांपुर अनारक्षित रखी गई हैं, इसके अलावा बाकी सीटें अनारक्षित हैं.

अब अगर, नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए 545 सीटों की बात करें तो अनुसूचित जाति के लिए 73 सीट, अनुसूचित जनजाति (महिला) के लिए 01 सीट, पिछड़ा वर्ग के लिए 147 आरक्षित रखी गई हैं. इसके लिए अनारक्षित सीटें 217 हैं, जबकि महिला के लिए 107 सीटें आरक्षित रखी गई हैं, बाकी सीटें अनारक्षित हैं.

नगर पंचायत अनुसूचित जाति की सूची

एकदिल, असोथर, बक्शी का तालाब एससी
कुवंरगांव, मुड़िया, एरच अनुसूचित जाति
चंडौस, कुलपहाड़, न्योतनी एससी
टोड़ीफतेहपुर-झांसी अनुसूचित जाति सीट
मेहनगर, गरौठा, महोना एससी सीट
महोली, पिनाहट, औरास, एट अनुसूचित जाति
राजाकारामपुर-एटा, हैसरबाजार धनघटा एससी
भगवंतनगर-उन्नाव, सरीला अनुसूचित जाति
बहसूमा-मेरठ, पिसावा-अलीगढ़ एससी
जलाली, रमपुरा, कमालगंज, सैदपुर एससी
उरवा बाजार, रनियां, जहांगीरगंज एससी
सुमेरपुर, बूढनपुर, गबाना अनुसूचित जाति
विजयगढ़, गायघाट-बस्ती अनुसूचित जाति
बछरावां, गौराबादशाहपुर अनुसूचित जाति
अमेठी, बेनीगंज, खरेला, माधवगढ़
बीघापुर, बाबरपुर-अजीतमल अनुसूचित जाति
ओरन-बांदा, मोठ, नगर बाजार बस्ती एससी

नगर पंचायत अनुसूचित जाति महिला की सूची

पश्चिम सरीरा, बाबूगढ़, रानीपुर एससी महिला
कटेरा, रुदायन-बदायूं, चायल एससी महिला
कारीकान धाता-फतेहपुर एससी महिला
किशनपुर, खिरौनी, कुरारा एससी महिला
सिकंदरपुर, हीरागंज बाजार एससी महिला
बंथरा, चरवा, मानिकपुर, राजापुर एससी महिला
ऊगू-उन्नाव, मोहनलालगंज एससी महिला
मडराक-अलीगढ़, महावन एससी महिला
शिवगढ़, हस्तिनापुर, सहपऊ एससी महिला
मैंडू, खखेरू नगर पंचायत एससी महिला

गुजरात चुनाव: पीएम मोदी ने किया मतदान, साबरमती के बूथ नंबर 177 पर डाला वोट

Gujarat Election Phase 2: दोपहर एक बजे तक 34.74 फीसदी मतदान, जानें कहां कितने फीसदी लोगों ने डाले वोट

Advertisement