UP में नगर निकाय चुनाव खत्म, 1 दिसंबर को नतीजे, बाराबंकी में पुलिस का लाठीचार्ज

यूपी में बुधवार को तीसरे चरण के लिए मतदान हुआ. तीसर चरण के लिए 26 जिलों में मतदान हुआ. सुरक्षा व्यवस्था कड़ी होने के बावजूद बाराबंकी में पुलिस और मतदाताओं की झड़प में पुलिस ने वोटरों पर लाठियां बरसाईं.

Advertisement
UP में नगर निकाय चुनाव खत्म, 1 दिसंबर को नतीजे, बाराबंकी में पुलिस का लाठीचार्ज

Aanchal Pandey

  • November 29, 2017 7:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

लखनऊः उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव का तीसरा और अंतिम का मतदान बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच सम्पन्न हुआ. तीसरे चरण में 26 जिलों में वोटिंग हुई. सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता थी. हालांकि मतदान केंद्रों पर ज्यादा भीड़ नहीं दिखाई दी. मतदान के बीच ही बाराबंकी में पुलिस ने मतदाताओं पर लाठियां बरसाईं. बाराबंकी के पीर बतावान वार्ड नंबर 26 में पुलिस ने वोटरों पर लाठियां भांजी और कई कुर्सियों के तोड़ दिया. पुलिस ने बूथ के पास कुर्सियां लगाकर बैठे पोलिंग एजेंट को बिना चेतावनी दिए दौड़ा-दौड़ा कर पीटा.

तीसरे चरण में सहारनपुर, बागवत, बुलन्दशहर , मुरादाबाद, सम्भल, बरेली, एटा, फिरोजाबाद, कन्नौज, औरैया, कानपुर देहात, झांसी, महोबा, फतेहपुर, रायबरेली, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, बाराबंकी, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, मऊ, चन्दौली, जौनपुर एवं मीरजापुर शामिल हैं. यूपी में तीसरे चरण का मतदान सुबह 7.30 बजे शुरू हो गया जो शाम पांच बजे तक चला. उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारी ने बताया कि अंतिम चरण में मतदान केंद्रों की संख्या 3,5999 है. इस दौरान 94,05122 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया. इसमें 53 फीसदी पुरुष मतदाता और 47 फीसदी महिला मतदाताएं हैं.

बता दें कि नगरीय निकाय चुनाव का दूसरे चरण में प्रदेश के 25 जिलों में छह नगर निगमों, 51 नगर पालिका परिषदों तथा 132 नगर पंचायतों तथा 132 नगर पंचायतों के लिए मतदान हुआ था. वहीं चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान 26 नवंबर को हुआ था. चुनाव में मतों की गणना एक दिसंबर को होगी. निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि 2012 में चुनाव में आपराधिक घटनाओं में 16 लोगों की मौत हुई थी जबकि 2017 में एक भी मौत नहीं हुई है. उन्होंने इलाहाबाद के मतदान प्रतिशत पर निराशा जाहिर की और कहा कि जहां सबसे ज्यादा मतदान होना चाहिए था, वहीं सबसे कम हुआ. वहीं, उन्होंने ईवीएम में गड़बड़ी होने की बात को सिरे से खारिज कर दिया और कहा कि इसे लेकर गलत तरह का माहौल बनाया जा रहा है और जहां पर इस तरह की ‌शिकायतें आई हैं वहां तुरंत इस पर एक्‍शन लिया गया.

यह भी पढ़ें- GES 2017: ग्लोबल समिट में बोलीं इवांका ट्रंप- महिलाओं से जुड़े हर मामले पर गंभीरता से सोचने की जरूरत

यह भी पढ़ें- SP-BSP पर भड़के CM योगी, बोले- उत्तर प्रदेश को नरक बना दिया था

 

Tags

Advertisement