उत्तर प्रदेश, UP Chunav: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तहत समाजवादी पार्टी ने अपने तीन और उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है, इस लिस्ट के तहत समाजवादी पार्टी ने स्वामी प्रसाद मौर्य की सीट से सस्पेंस खुल गया है. स्वामी प्रसाद मौर्य को सपा ने कुशीनगर की फाजिलनगर से टिकट दिया है. वहीं, पल्ल्वी पटेल को सिराथू सीट से टिकट दिया गया है, इसी कड़ी में लखनऊ के सरोजनीनगर सीट से अभिषेक मिश्रा को उम्मीदवार बनाया गया है.
समाजवादी पार्टी ने सिराथू सीट से पल्ल्वी पटेल को टिकट दिया है, और यहीं से उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी चुनाव लड़ रहे हैं. सपा ने पल्ल्वी को केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ चुनावी मैदान में उतारा है. बता दें पल्ल्वी पटेल केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की छोटी बहन हैं. वहीं लखनऊ के सरोजनीनगर सीट से भाजपा के राजेश्वर सिंह के खिलाफ अभिषेक मिश्रा को चुनावी मैदान में उतारा है.
भाजपा ने अपनी चौथी लिस्ट में बड़ा फेर बदल किया है, इसके तहत लखनऊ की सरोजनी नगर सीट से कैबिनेट मंत्री स्वाति सिंह की जगह ED के पूर्व डायरेक्टर राजेश्वर सिंह को उम्मीदवार बनाया है.
वहीं, लखनऊ कैंट से बृजेश पाठक, लखनऊ पश्चिम से अंजनी श्रीवास्तव, मलिहाबाद से जया देवी सीटिंग विधायक केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर की पत्नी को दोबारा टिकट दिया गया है. इसी कड़ी में लखनऊ उत्तर से नीरज बोरा और लखनऊ मध्य से रजनीश गुप्ता पर पार्टी ने अपना भरोसा जताते हुए उन्हें टिकट दिया है.
2024 का साल भारतीय खेलों के लिए विशेष रूप से यादगार रहा।
भारत की सैन्य शक्ति और रणनीति समय-समय पर विभिन्न घटनाओं और परिवर्तनों के माध्यम से…
सीएम योगी ने संभल, बहराइच मामले पर विधानसभा में कहा 1947 से अब तक 209…
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले चौकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के अगले…
आजकल लोग यात्रा या किसी विशेष कार्यक्रम के लिए होटल और रूम ऑनलाइन बुक करना…
यूपी के बिजनौर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां 4…