राज्य

UP Chunav 2022: प्रियंका ने “मुख्यमंत्री चेहरे” वाला बयान लिया वापस

UP Chunav 2022

उत्तर प्रदेश, UP Chunav 2022: बीते दिन कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के सीएम चेहरे पर कहा था कि क्या उनके अलावा कोई और चेहरा दिख रहा है. प्रियंका के इस बयान के बाद ये अटकलें लगने लगी थी कि प्रियंका ही प्रदेश में सीएम पद की उम्मीदवार होंगी, लेकिन प्रियंका गांधी ने अब अपने इस बयान को वापस ले लिया है.

“मैं चिढ़ गई थी”- प्रियंका गांधी

अपने मुख्यमंत्री चेहरे वाले बयान को वापस लेते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि, “मैंने वो चिढ़कर कह दिया था क्योंकि बार-बार मुझसे ही सवाल किए जा रहे थे. पार्टी ने अब तक सीएम चेहरा नहीं तय किया है, हमारी पार्टी कहीं अपना सीएम चेहरा घोषित करती है तो कहीं नहीं करती. ये पार्टी का तरीका है. मैं ये नहीं कर रही हूँ कि मैं ही पार्टी का सीएम चेहरा हूँ.”

प्रियंका ने कही थी ये बात

आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Chunav 2022) के लिए कांग्रेस पार्टी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है, जिसके तहत पार्टी ने महिलाओं और युवाओं को लुभाने के लिए अपना घोषणापत्र भी जारी कर दिया है. विधानसभा चुनाव में महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा खुद समय-समय पर प्रदेश का दौरा कर रही हैं. ऐसे में, एक प्रेसवार्ता के दौरान जब प्रियंका से पार्टी के सीएम चेहरे पर जब पूछा गया तब उन्होंने कहा था कि अभी कोई चेहरा तय नहीं है और क्या उनके अलावा कोई अन्य चेहरा दिखता है. प्रियंका के इस बयान से यह कयास लगाए जा रहे थे कि वो खुद उत्तर प्रदेश में सीएम पद की दावेदार हो सकती हैं.

क्या चुनावी अखाड़े में उतरेंगी प्रियंका?

चुनावी (UP Chunav 2022) मैदान में उतरने की बात पर उन्होंने कहा कि वह चुनाव लड़ेंगी या नहीं इस पर फिलहाल कोई फैसला नहीं किया गया है. वहीं सीएम के चेहरे पर सीधे -सीधे न बोलते हुए उन्होंने जवाब दिया कि उनके अलावा क्या प्रदेश में कोई और चेहरा दिख रहा है. वहीं प्रदेश में कुछ दिनों पहले इस बात की चर्चा थी कि प्रियंका गांधी यूपी विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमा सकती हैं लेकिन इसे लेकर भी पार्टी में दो गुट बन गए हैं. एक गुट प्रियंका गांधी के पक्ष में था दूसरा इसके खिलाफ है.

यह भी पढ़ें:

Coronavirus Update: कोरोना का कहर जारी, 3.37 लाख नये केस, ओमिक्रॉन 10 हजार के पार

 

Aanchal Pandey

Recent Posts

आज है अखुरथ संकष्टी चतुर्थी, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और इस दिन का महत्व

आज, 18 दिसंबर 2024, को अखुरथ संकष्टी चतुर्थी का पावन पर्व मनाया जा रहा है,…

3 minutes ago

5 लोगों की पोल…खुला सुनील पाल अपहरण कांड का राज! जानिए पूरा मामला

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा ने बताया कि कॉमेडियन सुनील पाल…

6 minutes ago

योगी सरकार ने अपनी ही पार्टी के दफ्तर पर चलवाया बुलडोजर, बिना नोटिस दिये हुई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई

उत्तर प्रदेश के बलिया में नगर पालिका ने भाजपा कैंप कार्यालय पर बुलडोजर चलाकर उसे…

13 minutes ago

गाबा टेस्ट के पांचवें दिन जसप्रीत ने रचा इतिहास, कपिल देव को छोड़ा पीछे

पांचवें दिन मार्नस लाबुशेन का विकेट लेकर जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर इतिहास रच…

29 minutes ago

लोगों पर गिरकर ढहने लगीं इमारतें, 7.3 तीव्रता के भूकंप ने मचाई तबाही, Video देखकर दहल जाएगा दिल

दरवाजे और खिड़कियाँ खड़खड़ाने लगीं. जमीन और दीवारों में दरारें पड़ने लगीं. इमारतें ढह गईं…

50 minutes ago