UP Election 2022: सालों बाद चाचा शिवपाल से मिलने पहुंचे अखिलेश यादव, गठबंधन की बात तय

UP Election 2022

उत्तर प्रदेश.  उत्तरप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनैतिक पार्टियां तैयारी में जुट गई हैं. आज समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने चाचा शिवपाल यादव से मुलाकात की और आगामी चुनाव पर विचार विमर्श किया। ख़बरों के मुताबिक इस मुलाकात के बाद समाजवादी पार्टी आगामी चुनाव के लिए एक बड़ा ऐलान कर सकती है.

प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी से मुलाक़ात हुई और गठबंधन की बात तय हुई।

क्षेत्रीय दलों को साथ लेने की नीति सपा को निरंतर मजबूत कर रही है और सपा और अन्य सहयोगियों को ऐतिहासिक जीत की ओर ले जा रही है। #बाइस_में_बाइसिकल pic.twitter.com/x3k5wWX09A

— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) December 16, 2021

यह मुलाकात इसलिए अहम थी क्योंकि शिवपाल यादव पिछले 2 दिनों से सपा कार्यकर्ताओं के साथ जनवरी में अपनी रथयात्रा पर मंथन कर रहे है. उन्होंने अपनी पार्टी के लोगों से चुनाव लड़ने के लिए तैयार रहने को कहा है. ऐसे में संभव है कि शिवपाल यादव और सपा के बीच आगामी चुनाव के लिए गठबंधन हो सकता है.

शिवपाल यादव ने 2018 में बनाई थी अपनी नई पार्टी

शिवपाल यादव मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई है. उनकी गिनती सपा के बड़े नेताओं में होती थी. साल 2017 में विधानसभा चुनाव के दौरान अखिलेश यादव और शिवपाल यादव के बीच दूरिया बढ़ गई थी, जिसके बाद उन्होंने 2018 में अपनी नई पार्टी की घोषणा की थी. साल 2019 में शिवपाल यादव अपनी पार्टी प्रगतिशील समाजवादी मोर्चा से चुनावी मैदान में उतरे थे, जिसके चलते समाजवादी पार्टी को कई सीटों पर नुकसान हुआ था. इस मुलाकात से राजनैतिक स्तर पर हलचल मची हुई है. ख़बरों के मुताबिक अखिलेश यादव और शिवपाल यादव की पार्टी आगामी चुनाव में एक साथ भाजपा के विरुद्ध खड़ी हो सकती हैं.

भाजपा ने मुलाकात पर कसा तंज

भाजपा के प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि साल 2017 चुनाव में जब हिसाब देना था तो चाचा और भतीजे में गृहयुद्ध देखा गया था. अब 2022 में सत्ता में आने के लिए दोनों ही लोग परेशान हो रहे हैं. सत्ता में आने के लिए दोनों गठबंधन कर रहे हैं. लेकिन यूपी की जनता परिवारवाद को अब नकार चुकी है. राकेश त्रिपाठी ने कहा यूपी की जनता प्रदेश का विकास चाहती है, परिवार का विकास नहीं।

यह भी पढे़:

Strike Against Bank Privatization. बैंक निजीकरण के खिलाफ बैंक कर्मचारी हड़ताल पर, 3 दिन नहीं होगा कोई काम

Tags

akhilesh and shivpal meetingakhilesh yadavakhilesh yadav meeting with shivpal singh yadavsamajwadi partyshivpal singh yadavअखिलेश यादव की शिवपाल से मुलाकातशिवपाल सिंह यादवशिवपाल सिंह यादव न्यूजसमाजवादी पार्टी
विज्ञापन