September 8, 2024
  • होम
  • UP Cabinet Expansion: 4 साल पहले मुख्यमंत्री योगी से हुई थी खटपट, अब कैबिनेट में हुए शामिल

UP Cabinet Expansion: 4 साल पहले मुख्यमंत्री योगी से हुई थी खटपट, अब कैबिनेट में हुए शामिल

लखनऊ: योगी सरकार में आज यानी मंगलवार को कैबिनेट का विस्तार हुआ है. इस बहुप्रतिक्षित विस्तार की चर्चा पिछले साल अक्टूबर से चल रही थी. राजभवन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मंगलवार को सीएम योगी और अन्य लोगों की मौजूदगी में विधायकों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई है. इस दौरान सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता ओम प्रकाश राजभर ने भी शपथ ली है. साल 2019 में योगी सरकार ने लोकसभा चुनाव के बाद नेता ओम प्रकाश राजभर को अपनी कैबिनेट से निकाल दिया था।

उत्तर प्रदेश में बीजेपी की तीन सहयोगी पार्टियां

आपको बता दें कि साल 2017 में चुनी गई योगी सरकार में ओम प्रकाश राजभर दिव्यांग जन कल्याण और पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री थे. वहीं साल 2022 के विधानसभा चुनाव में ओम प्रकाश राजभर समाजवादी पार्टी के साथ थे. चुनाव के बाद बीते साल वह फिर एनडीए के साथ आ गए. बता दें कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी की प्रमुख तौर पर 3 सहयोगी पार्टियां जो सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी, निषाद पार्टी और अपना दल है. अपना दल के साथ भारतीय जनता पार्टी के रिश्ते हमेशा से ठीक रहे हैं, लेकिन सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी से रिश्ते कभी टूटे तो कभी बने।

वहीं पूर्वांचल में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी का करीब 40 विधानसभा सीटों पर दबदबा रहा है. बीते साल समाजवादी पार्टी का साथ छोड़ भारतीय जनता पार्टी के साथ आए ओम प्रकाश राजभर इससे पहले कई मुद्दों पर योगी सरकार की ही निंदा करते थे. ओम प्रकाश राजभर ने तो यहां तक कह दिया था कि भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार और बढ़ गया है।

Lok Sabha Election 2024: 6 मार्च को आ सकती है बीजेपी की दूसरी लिस्ट, येदियुरप्पा ने दिए संकेत

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन