UP Bypolls 2024: उपचुनाव के लिए सपा ने किया प्रत्याशी का एलान, 7 बार के विधायक पर लगाया दांव

लखनउ: यूपी में दो सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं. हालांकि आयोग ने इन दोनों सीटों पर अभी चुनाव का एलान नहीं किया है, लेकिन इससे पहले ही सियासी अखाड़ा तैयार होने लगा है. बीजेपी विधायक को रेप केस में सजा मिलने के बाद दुद्धी सीट रिक्त घोषित की गई है, जबकि लखनऊ पूर्व सीट […]

Advertisement
UP Bypolls 2024: उपचुनाव के लिए सपा ने किया प्रत्याशी का एलान, 7 बार के विधायक पर लगाया दांव

Deonandan Mandal

  • December 26, 2023 8:11 am Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

लखनउ: यूपी में दो सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं. हालांकि आयोग ने इन दोनों सीटों पर अभी चुनाव का एलान नहीं किया है, लेकिन इससे पहले ही सियासी अखाड़ा तैयार होने लगा है. बीजेपी विधायक को रेप केस में सजा मिलने के बाद दुद्धी सीट रिक्त घोषित की गई है, जबकि लखनऊ पूर्व सीट भाजपा विधायक के निधन के कारण खाली हुई है. इस बीच सपा ने बड़ा एलान कर दिया है।

समाजवादी पार्टी ने दुद्धी उपचुनाव के लिए तैयारी शुरू कर दी है. इस सीट पर पार्टी ने सोमवार को विजय सिंह गोंड को अपना प्रत्याशी घोषित किया. अनुसूचित जनजाति के लिए दुद्धी सीट आरक्षित है और यह सीट हमेशा से सपा का गढ़ रही है. इसी के चलते पार्टी ने यहां से 7 बार विधायक रहे मजबूत आदिवासी चेहरे विजय सिंह गोंड को अपना चेहरा बनाया है. हालांकि विजय गोंड को बीते चुनाव में 1050 वोटों से हार का सामना करना पड़ा था।

इस मामले में 25 साल की सजा

आपको बता दें कि दुद्धी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के टिकट पर विधायक बने रामदुलार गोंड को एक नाबालिग लड़की रेप के आरोप में सोनभद्र की एक एमपी-एमएलए अदालत ने शुक्रवार को सजा सुनाई है. इस मामले में रामदुलार गोंड को 25 साल की कठोर कारावास की सजा सुनाई है. इस फैसले के बाद रामदुलार गोंड की विधायकी चली गई है जिसके चलते यह सीट रिक्त घोषित कर दी गई है. एमपी-एमएलए अदालत के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश (एडीजे) एहसान उल्लाह खान ने अभियुक्त पर दस लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया जो पीड़िता के पुनर्वास के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement