UP Bypoll Results Updates : स्वार और छानबे में मतगणना शुरू, जानिए कहां से कौन आगे

लखनऊ। मिर्जापुर की छानबे और रामपुर जिले के स्वार विधानसभा सीट पर 10 मई को हुए उपचुनाव की मतगणना आज से शुरू हो गई है। छानबे में 39.51 प्रतिशत और स्वार में 44.95 प्रतिशत वोटिंग हुई है। इस चुनाव में मिर्जापुर की स्वार सीट से 6 उम्मीदवार और छानबे सीट से 8 उम्मीदवारों के बीच […]

Advertisement
UP Bypoll Results Updates : स्वार और छानबे में मतगणना शुरू, जानिए कहां से कौन आगे

Apoorva Mohini

  • May 13, 2023 10:05 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ। मिर्जापुर की छानबे और रामपुर जिले के स्वार विधानसभा सीट पर 10 मई को हुए उपचुनाव की मतगणना आज से शुरू हो गई है। छानबे में 39.51 प्रतिशत और स्वार में 44.95 प्रतिशत वोटिंग हुई है। इस चुनाव में मिर्जापुर की स्वार सीट से 6 उम्मीदवार और छानबे सीट से 8 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला है ।

रामपुर के स्वार पर है नजर

इस विधानसभा चुनाव में यूपी में पूरे प्रदेश की नजर रामपुर की स्वार की सीट पर है। क्योंकि यहां आजम खान की प्रतिष्ठा दांव पर है। यहां अब्दुल्ला आजम की विधायकी 2 साल कैद की सजा सुनाए जाने के बाद रद्द कर दी गई थी जो कि 15 साल पुराने मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद हुई थी। इस बार आजम खान के परिवार का कोई सदस्य भी इस चुआव में भाग नहीं ले रहा है। बल्कि आजम सपा की हिंदू प्रत्याशी अनुराधा चौहान का समर्थन कर रहे है।

2 चरणों में होगी काउंटिंग

दो चरणों में होने वाली काउंटिंग में 17 नगर निगम,1420 नगर निगम बोर्ड, 199 नगर पालिका परिषद, 5327 नगर पालिका की मतगणना 353 मतगणना केंद्रों पर करवाई जाएगी। इसकी सुरक्षा के लिए 151 ASP, 11445 SI, 18353 हेड कॉन्स्टेबल, 9650 कॉन्स्टेबल, 5869 होमगार्ज और 10 कंपनी PAC की ड्यूटी लगाई गई है।

Advertisement