UP By Elections 2024: CM योगी से मुलाकात करेंगे जयंत चौधरी,अहम मुद्दों पर होगी चर्चा

उत्तर प्रदेश UP Bypolls 2024: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से राष्ट्रीय लोकदल प्रभुख जयंत चौधरी कल शाम 6 बजे मुलाकात करने वाले हैं.सूत्रों के अनुसार दोनों नेताओं के बीच यूपी में होने वाले उपचुनाव को लेकर चर्चा हो सकती हैं. बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय लोकदल ने दस विधानसभा सीटों पर होने […]

Advertisement
UP By Elections 2024: CM योगी से मुलाकात करेंगे जयंत चौधरी,अहम मुद्दों पर होगी चर्चा

Shikha Pandey

  • July 31, 2024 1:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

उत्तर प्रदेश UP Bypolls 2024: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से राष्ट्रीय लोकदल प्रभुख जयंत चौधरी कल शाम 6 बजे मुलाकात करने वाले हैं.सूत्रों के अनुसार दोनों नेताओं के बीच यूपी में होने वाले उपचुनाव को लेकर चर्चा हो सकती हैं. बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय लोकदल ने दस विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में बीजेपी से 2 सीटों की मांग की हैं

उपचुनाव को लेकर होगी चर्चा


बता दें कि राष्ट्रीय लोकदल की नजर बिजनौर की मीरापुर सीट और अलीगढ़ की खैर सीट पर है.क्योंकि मीरापुर सीट रालोद विधायक चंदन चौहान के बिजनौर से सांसद बनने के बाद ही खाली हुई हैं. ऐसे में इस सीट पर रालोद का दावा मजबूत भी है. खैर आरक्षित सीट है और इसपर जाट वोटर निर्णायक भूमिका में हैं. ऐसे में रालोद चाहती हैं कि खैर सीट भी उनको मिले .वहीं सूत्रों की माने तो बीजेपी रालोद को सिर्फ एक मीरापुर सीट देने के ही मूड में हैं. 

 दस सीटों पर होने हैं उपचुनाव

यूपी के दस सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं.इनमें मिल्कीपुर, करहल, कटेहरी, गाजियाबाद, कुंदरकी, खैर, मीरापुर, फूलपुर, मझवा और सीसामऊ सीटें शामिल हैं. इन दस सीटों में से 5 सीटें अभी तक सपा के खाते में थी.वहीं तीन सीटों पर बीजेपी और एक-एक सीट पर बीजेपी की सहयोगी आरएलडी और निषाद पार्टी का कब्जा था. 

ये भी पढ़े : मौर्य देंगे योगी को गच्चा…सदन में सपा नेता के दावे से खलबली

 

Advertisement