लखनऊ: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर उपचुनाव का एलान होते ही भाजपा और समाजवादी पार्टी के बीच सियासी जंग देखने को मिलेगी. हालांकि यह उपचुनाव कब होगा इसको लेकर कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन यूपी में अब दो सीटों पर उपचुनाव होना तय माना जा रहा है. इसके पीछे की वजह कोर्ट का एक फैसला है जिसमें भाजपा विधायक को 25 साल की सजा सुनाई गई है।
आपको बता दें कि दुद्धी विधानसभा सीट से वर्तमान भाजपा विधायक रामदुलार गोंड को एक नाबालिग लड़की से रेप के मामले में 25 साल की सजा सुनाई गई है. सोनभद्र की एमपी-एमएलए कोर्ट द्वारा सजा सुनाए जाने के बाद भाजपा विधायक रामदुलार गोंड की सदस्यता रद्द होने की औपचारिकता अभी बाकी है. हालांकि कोर्ट द्वारा 15 दिसंबर को सुनाए गए इस फैसले के बाद उनकी सदस्यता रद्द होने तय माना जा रहा है. इस स्थिति में उत्तर प्रदेश में दुद्धी विधानसभा सीट जल्द रिक्त घोषित की जा सकती है।
विधानसभा सचिवालय को कोर्ट के आदेश की सूचना मिलते ही दुद्धी सीट पर रामदुलार गोंड की सदस्यता रद्द हो जाएगी, इसके बाद दुद्धी विधानसभा सीट को रिक्त घोषित करने की अधिसूचना जारी कर दी जाएगी. वहीं यूपी की लखनऊ पूर्व सीट भी इससे पहले रिक्त है. इस सीट पर भाजपा नेता आशुतोष टंडन ने जीत दर्ज की थी, लेकिन पिछले महीने 9 नवंबर को आशुतोष टंडन का निधन हो गया, जिसके बाद यह सीट रिक्त घोषित कर दी गई थी. इसी वजह से उत्तर प्रदेश की दो सीटों पर उपचुनाव होना तय माना जा रहा है।
The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात
सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन
महिला कांस्टेबल ने पूर्व थानेदार विजय दर्शन पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं।…
कई लोगों ने सवाल उठाया है कि तमिलनाडु में कई बार आतंकी हमलों को अंजाम…
फडणवीस-उद्धव की मुलाकात पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की प्रतिक्रिया आ गई है। शिंदे ने…
मल्लिकार्जुन खड़गे ने अमित शाह पर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया…
कोर्ट ने कहा कि अगर कोई हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़का 'लिव इन रिलेशनशिप' में…
ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में दो बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद एक…