Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • UP by-election: यूपी में जल्द होगी भाजपा और सपा के बीच सियासी जंग, इन दो सीटों पर होगा उपचुनाव

UP by-election: यूपी में जल्द होगी भाजपा और सपा के बीच सियासी जंग, इन दो सीटों पर होगा उपचुनाव

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर उपचुनाव का एलान होते ही भाजपा और समाजवादी पार्टी के बीच सियासी जंग देखने को मिलेगी. हालांकि यह उपचुनाव कब होगा इसको लेकर कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन यूपी में अब दो सीटों पर उपचुनाव होना तय माना जा रहा है. इसके पीछे की वजह […]

Advertisement
UP by-election: यूपी में जल्द होगी भाजपा और सपा के बीच सियासी जंग, इन दो सीटों पर होगा उपचुनाव
  • December 18, 2023 9:33 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर उपचुनाव का एलान होते ही भाजपा और समाजवादी पार्टी के बीच सियासी जंग देखने को मिलेगी. हालांकि यह उपचुनाव कब होगा इसको लेकर कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन यूपी में अब दो सीटों पर उपचुनाव होना तय माना जा रहा है. इसके पीछे की वजह कोर्ट का एक फैसला है जिसमें भाजपा विधायक को 25 साल की सजा सुनाई गई है।

आपको बता दें कि दुद्धी विधानसभा सीट से वर्तमान भाजपा विधायक रामदुलार गोंड को एक नाबालिग लड़की से रेप के मामले में 25 साल की सजा सुनाई गई है. सोनभद्र की एमपी-एमएलए कोर्ट द्वारा सजा सुनाए जाने के बाद भाजपा विधायक रामदुलार गोंड की सदस्यता रद्द होने की औपचारिकता अभी बाकी है. हालांकि कोर्ट द्वारा 15 दिसंबर को सुनाए गए इस फैसले के बाद उनकी सदस्यता रद्द होने तय माना जा रहा है. इस स्थिति में उत्तर प्रदेश में दुद्धी विधानसभा सीट जल्द रिक्त घोषित की जा सकती है।

इस सीट पर भी होगा उपचुनाव

विधानसभा सचिवालय को कोर्ट के आदेश की सूचना मिलते ही दुद्धी सीट पर रामदुलार गोंड की सदस्यता रद्द हो जाएगी, इसके बाद दुद्धी विधानसभा सीट को रिक्त घोषित करने की अधिसूचना जारी कर दी जाएगी. वहीं यूपी की लखनऊ पूर्व सीट भी इससे पहले रिक्त है. इस सीट पर भाजपा नेता आशुतोष टंडन ने जीत दर्ज की थी, लेकिन पिछले महीने 9 नवंबर को आशुतोष टंडन का निधन हो गया, जिसके बाद यह सीट रिक्त घोषित कर दी गई थी. इसी वजह से उत्तर प्रदेश की दो सीटों पर उपचुनाव होना तय माना जा रहा है।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement