UP: मलिहाबाद में जमीन की पैमाइश के दौरान चली ताबड़तोड़ गोलियां, 3 लोगों की मौत

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां मलिहाबाद में आज ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना हुई, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, जमीन की पैमाइश के दौरान ताबड़तोड़ गोलियां चली, जिसमें पति-पत्नी और उनके बेटे की मौत हो गई. इस घटना के बाद […]

Advertisement
UP: मलिहाबाद में जमीन की पैमाइश के दौरान चली ताबड़तोड़ गोलियां, 3 लोगों की मौत

Vaibhav Mishra

  • February 2, 2024 6:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां मलिहाबाद में आज ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना हुई, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, जमीन की पैमाइश के दौरान ताबड़तोड़ गोलियां चली, जिसमें पति-पत्नी और उनके बेटे की मौत हो गई. इस घटना के बाद से आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गई है.

आमने-सामने आए दोनों पक्ष

पुलिस ने बताया कि मलिहाबाद के रहमतनगर गांव में एक विवादित जमीन की पैमाइश की जा रही थी. इस दौरान प्रशासनिक अमला वहां पर मौजूद था. इस बीच दोनों पक्ष से लोग आमने-सामने आए गए. इस बीच देखते ही देखते विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि गोलियां चलने लगीं.

आरोपियों को ढूंढ रही पुलिस

गोलीबारी में रहमत नगर के रहने वाले फरहीन (40) और हलदा (20) और फरहीन के चाचाज़ात भाई मुनीर की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी घटनास्थल से फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. फिलहाल, हत्यारोपियों की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है.

यह भी पढ़ें-

यूपी के शाहजहांपुर में भीषण हादसा, ट्रक और टैंपो की टक्कर में 12 लोगों की मौत

Advertisement