Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • जान के डर से बुलंदशहर की महिला बीजेपी विधायक घर में बंद, बदमाश मांग रहे हैं दस लाख रूपये

जान के डर से बुलंदशहर की महिला बीजेपी विधायक घर में बंद, बदमाश मांग रहे हैं दस लाख रूपये

यूपी के बुलंदशहर के डिबाई क्षेत्र से विधायक अनीता राजपूत को एक शख्स लगातार फोन और मैसेज कर धमकी दे रहा है. खुद को दुबई से बताने वाला वह शख्स अनीता से 10 लाख रुपए की रंगदारी मांग रहा है. इसके साथ ही वह 10 लाख रुपए न देने पर महिला विधायक को जान से मारने की बात कर रहा है. इस पूरे मामले से विधायक बेहद डर गई हैं और उन्होंने खुद को अपने घर में कैद कर लिया है. वहीं यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने मामला संज्ञान में आते ही अनीता राजपूत से फोन पर बात की है.

Advertisement
up bulandshahr Dibai assembly mla Anita Lodhi Rajput
  • May 22, 2018 8:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

बुलंदशहर. यूपी के बुलंदशहर जिले के डिबाई में बीजेपी महिला विधायक अनीता राजपूत को फिर से धमकी मिली है. दरअसल अनीता राजपत ने बीते दिन पुलिस के पास जाकर इस मामले में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनसे 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगी जा रही है. लेकिन शिकायत के बावजूद भी व्हाट्सएप पर कॉल करने वाले शख्स ने फिर से धमकी भरा मैसेज भेजा है. आरोपी शख्स ने मैसेज में अनीता राजपूत से कहा कि जब तक तुम्हारी हत्या नहीं होगी, तब तक तुम पैसा नहीं दोगी. खबर है कि इस मामले में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी अनीता राजपूत से फोन पर बात की. हैरत की बात यह है कि सत्तारूढ़ पार्टी की पीड़ित विधायक डर के कारण घर में ही कैद होकर रह रही हैं. पुलिस से शिकायत के बाद भी अब तक धमकी देने वाला शख्स नहीं पकड़ा जा सका है.

मिली जानकारी के मुताबिक, गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में रहने वाली बुलंदशहर के डिबाई की बीजेपी विधायक अनीता राजपूत इन दिनों घर में कैद हैं. बीते दिन उन्होंने गाजियाबाद एसएसपी से शिकायत की थी कि उनसे व्हाट्सएप पर मैसेज और कॉल के जरिए 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगी जा रही है. आरोपी रकम नहीं देने के एवज में धमकी देने वाला पूरे परिवार की हत्या की बात कह रहा है. बीते दिन इस बारे में शिकायत की गई तो मामला सुर्खियों में आ गया. लेकिन उसके बावजूद भी धमकियां नहीं रुकी. जिसके बाद देर रात भी फिर से एक धमकी आई. आरोपी ने धमकी देते हुए कहा कि उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता. इसके साथ ही उसने अनीता राजपूत से कहा कि जब हत्या होगी तभी तुम 10 लाख रुपए दोगी.

धमकी देने वाला शख्स ने कहा कि पुलिस उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकती, क्योंकि पुलिस उस से डरती है. आरोपी ने खुद को दुबई से बताया है. मैसेज पर भी वह लगातार धमकी दे रहा है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने अनीता राजपूत से फोन पर बात कर उन्हें आश्वस्त किया कि उन्हें कुछ नहीं होगा. लेकिन डर के कारण महिला विधायक फिलहाल घर में कैद होकर रह गई है. ऐसे में उत्तर प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर तमाम दावे करने वाली पुलिस के अधिकारी कह रहे हैं कि जल्द आरोपी पकड़ा जाएगा. लेकिन कब पकड़ा जाएगा, इसका जवाब किसी के पास नहीं है.

अवैध उगाही को लेकर विधायक ने सीएम योगी को लिखी चिट्ठी, SSP बोले- गनर वापस लिये गये हैं इसीलिए

10 सालों में तीन गुना ज्यादा अमीर हो गए कर्नाटक में बीजेपी, कांग्रेस और जेडीएस के विधायक- रिपोर्ट

 

Tags

Advertisement