UP Bulandshahar Almi Tablighi Ijtema Highlights: उत्तर प्रदेश के बुंलदशहर में तीन दिनों तक चलने वाले आलमी तबलीगी इज्तिमा की शुरूआत शनिवार सुबह फजर की नमाज के साथ हुई थी जिसका आज तीसरा और आखिरी दिन है. इस आयोजन में देश और दुनिया से लगभग 20 लाख से ज्यादा लोग जुट चुके हैं. तीसरे दिन 11 बजे लाखों लोगों ने एक साथ दुआ पढ़ी विश्व शांति की प्रार्थना की गई. मुसलमानों के इस सबसे बड़े और पवित्र आयोजन में दिल्ली मरकज के उलेमा मौलाना साद और देवबंद के उलेमा-ए-इकराम ने शिरकत की है. इज्तिमा के तीसरे और आखिरी दिन दुआ में काफी ज्यादा संख्या में मुसलमान पहुंचने के चलते पुलिस और प्रशासन को इज्तिमा कमेटी के साथ मिलकर काफी पुख्ता इंतजाम किए हैं ताकि किसी तरह की कोई गड़बड़ न हो सके.
बुलंदशहर. उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में विश्व स्तर पर हो रहे एतिहासिक तीन दिवसीय आलमी तबलीगी इज्तिमा की शनिवार से शुरूआत हो चुकी है. जिसका आज तीसरा और आखिरी दिन है. मुसलमानों के इस सबसे बड़े आयोजन इस्तमा में दिल्ली मरकज के उलेमा मौलाना साद और देवबंद के उलेमा-ए-इकराम शिरकत करने पहुंचे हैं. शुक्रवार को मौलाना साद ने जुम्मे की नमाज अदा कराई जिसके बाद शनिवार की सुबह फजर की नमाज के बाद पवित्र इस्तमे की शुरूआत हुई थी. इज्तिमा में यहां जमा हुए लाखों मुसलमानों को दीन ए इस्लाम की और भाईचारे की सीख देते हुए जिंदगी को बेहतर ढंग से खुदा की राह में जीने का फलसफा बताया गया.
गौरतलब है कि विश्व स्तर पर आयोजित यह आलमी तबलीगी इज्तिमा 1, 2 और 3 दिसंबर तक चलेगा. आखिरी दिन इस्तमे में दुआ कराई जाएगी. माना जा रहा है कि इस दुआ में शामिल होने के लिए अधिक से अधिक मुसलमान तीसरे दिन बुंलदशहर पहुंचेंगे. पिछले 2 महीनों से इज्तिमा की तैयारियां की जा रही थी. हर रोज करीब 2 हजार युवा बिना किसी लालच के दुनियाभर से आने वाले मोमीनों को बेहतर से बेहतर सुविधा देने के लिए मेहनत में लगे हुए थे. पवित्र इस्तमे में काम करने वाले सभी लोग खुद को खुशनसीब मान रहे हैं.
https://www.youtube.com/watch?v=kAOQcRjuCHg
इज्तिमा का आयोजन एनएच 91 पर बुलंदशहर के अकबरपुर और दरियापुर समेत कई गांवों की जमीन पर किया जा रहा है. यहां किसी भी आने वाले को परेशानी ना हो इस वजह से विशेष इंतजाम किए गए हैं. इस्तमा की जमीन पर सभी राज्यों के अनुसार, बेहतरीन टेंट और तंबु लगाए गए हैं जिससे बाहर से आने वाले लोगों को परेशानी ना हो. इसके साथ ही नमाज के लिए वुजु और पीने के लिए साफ पानी का बेहतरीन तरह से इंतजाम किया गया है. साफ-सफाई को ध्यान में रखते हुए साफ-सुथरे टॉयलेट बनवाए गए हैं, वहीं सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए प्रशासन की ओर से एक अल्पकालीन पुलिस थाना भी बनाया गया है.
UP Bulandshahar Almi Tablighi Ijtema LIVE Updates: