बुलंदशहर. उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में तीन दिवसीय आलमी तबलीगी इज्तिमा की शुरूआत हो चुकी है. यह पवित्र इस्तेमा 1,2 और 3 दिसंबर तक चलेगा जिसके लिए पूरे विश्व से लाखों के लोग पहुंचे हैं और काफी पहुंच रहे हैं. इज्तिमा की शुरूआत दिल्ली मरकज के मौलाना साद ने की है. वहीं खबर आ रही है कि देवबंद के उलेमा-ए-इकराम भी इज्तिमा में शामिल होने पहुंचे हैं. इस्तमे में आने वाले सभी लोगों के लिए खास इंतजाम किए गए हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि इज्तिमा के आखिरी दिन दुआ में ज्यादा से ज्यादा लोग पहुंचेंगे क्योंकि दुआ सबसे अहम मानी जाती है.
गौरतलब है कि इज्तिमा के पहले और दूसरे दिन दीन- इस्लाम की बात की जाएंगी. लोगों को अल्लाह के रहमों करम के बारे में बताया जाएगा. इस्लाम धर्म का असली मतलब सिखाया जाएगा. सभी के साथ भाईचारे के साथ रहने की सीख दी जाएगी. और इज्तिमा के आखिरी दिन आलीम और सभी लोग दुआ करेंगे. यानी 3 दिसंबर को करीब सुबह 11 बजे से दुआ शुरू होगी. दुआ में दुनिया भर से आए लोग खुदा से अमन चैन और शांति की मांग करेंगे. साथ ही मुसलमान और या कोई दूसरा धर्म सभी लोगों के अच्छे समय और अच्छी सेहत की कामना की जाएगी.
बता दें कि बुलंदशहर के दरियापुर और अकबुर समेत कई गांवों की जमीन पर आयोजित हो रहा आलमी तबलीगी इज्तिमा की तैयारियां पिछले 2 महीने से लगातार की जा रही थी. बुंलदशहर और आसपास के जिले से हर रोज करीब डेढ़ से 2 हजार लोग बिना किसी स्वार्थ के इस्तमे में काम करना अपनी खुशनसीबी समझकर बाहर से आने वाली मेहमानों के लिए बेहतर से बेहतर इंतजाम करने में जुटे हैं. वहीं पुलिस प्रशासन ने भी बाहर से आने वाले सभी लोगों के लिए विशेष इंतजाम किए हैं. पहले बताया जा रहा था कि पाकिस्तान के मशहूर मौलाना तारीक जमील भी इस्तमे में शिरकत कर सकते हैं. हालांकि इस बारे में अभी तक कुछ साफ नहीं हो पाया है.
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
सीएम हेमंत सोरेन ने कांग्रेस को डिप्टी सीएम का पद देने से इनकार कर दिया…
भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया पर 250 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. 67वें ओवर…
महाराष्ट्र में सीएम के सवाल पर एकनाथ शिंदे ने कहा कि अभी यह तय नहीं…
अमेरिका के मैरीलैंड में एक नाबालिग छात्र के साथ शिक्षिका ने घिनौनी करतूत की है।…
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, चक्रवाती सार्क पूर्वी हिंद महासागर, दक्षिण अंडमान सागर…