Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • UP Bulandshahar Almi Tablighi Ijtema: बुलंदशहर का आलमी तबलीगी इज्तिमा पूरा, दुआ के बाद वापस लौट रहे लाखों मुसलमान, सड़कों पर उमड़ा जनसैलाब

UP Bulandshahar Almi Tablighi Ijtema: बुलंदशहर का आलमी तबलीगी इज्तिमा पूरा, दुआ के बाद वापस लौट रहे लाखों मुसलमान, सड़कों पर उमड़ा जनसैलाब

UP Bulandshahar Almi Tablighi Ijtema: यूपी के बुंलदशहर में शनिवार से चल रहा तीन दिवसीय आलमी तबलीगी इज्तिमा तीसरे दिन दुआ के साथ पूरा हो गया है. बताया जा रहा है कि दुआ में लाखों लोग शामिल हुए और खुदा से चैन और अमन की मांग की. वहीं इज्तिमा में उमड़े जन सैलाब ने पुलिस-प्रशासन के हाथ पांव जरूर फूल गए .

Advertisement
UP Bulandshahar Almi Tablighi Ijtema
  • December 3, 2018 6:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बुंलदशहर. उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में 1, 2 और 3 दिसबंर को आयोजित हुए तीन दिवसीय आलमी तबलीगी इज्तिमा तीसरे दिन दुआ के बाद पूरा हो गया है. दिल्ली मरकज के मौलाना साद साहब ने दुनिया स्तर के हो रहे इज्तिमा में पहुंचे लाखों लोगों के साथ दुआ करते हुए खुदा से चैन और अमन की मांग की. तीन दिनों में इज्तिमा में 30 से 40 लाख लोग पहुंचे. सड़कों पर उमड़े जन सैलाब को देखकर पुलिस प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए.

गौरतलब है कि तीन दिन चले बुलंदशहर इज्तिमा में मौलाना साद के साथ देवबंद के उलेमा-ए-इकराम और कई बड़े मुस्लिम धर्म गुरुओं ने शिरकत की. इस्तमे का मकसद ज्यादा से ज्यादा मुस्लिम लोगों में दीन की बात फैलाना, अमन-शांति की सीख देना, भाईचारे की सीख देना रहा. बेशक यह मुसलमानों का भारत में अब तक सबसे बड़ा जमावड़ा रहा हो लेकिन खास बात रही कि यहां राजनीति और दुनियादारी को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई.

https://www.youtube.com/watch?v=X4sKvlIkgD4&feature=youtu.be&fbclid=IwAR3Vp7SmD27GTL0PvDairvSFhiwGv7Yiy-hRDXB6I2l9srkv8hifyZFnrxI

यूं तो इज्तिमा की शुरूआत 1 दिसंबर शनिवार से हुई लेकिन उससे दो पहले गुरुवार को ही लाखों लोग बुलंदशहर के दरियापुर और अकबरपुर समेत कई गांवों की जमीन पर हो रहे इस पवित्र इस्तमे में पहुंच गए. इज्तिमा से एक दिन पहले शुक्रवार को मौलाना साद ने जु्म्मे की नमाज अदा कराई जिसमें लाखों की तादद में लोग शामिल हुए. बताया रहा है कि इस्तमे के लिए पुलिस-प्रशासन को 5 लोग पहुंचने की सूचना दी गई थी. ऐसे में 30 से 40 लाख लोगों की शिरकत ने प्रशासन के हाथ-पांव फुला दिए. वहीं सड़कों पर भी ट्रैफिक का काफी ध्यान रखना पड़ा. जाम की स्थिति ना हो इस वजह से दिल्ली से बुलंदशहर के रूट डायवर्ट कर दिए गए थे.

UP Bulandshahar Almi Tablighi Ijtema LIVE Updates: बुलंदशहर आलिमी तब्लिगी इज्तिमा में पढ़ी गई दुआ, 20 लाख से ज्यादा मुसलमान हुए शामिल

UP Bulandshahar Almi Tablighi Ijtema: जानिए कौन हैं मौलाना साद, जिन्हें सुनने यूपी के बुलंदशहर पहुंच गए लाखों मुसलमान

Tags

Advertisement