Inkhabar logo
Google News
UP: मुजफ्फरनगर के जानसठ में बिल्डिंग ढही, 35 लोग दबे, रेस्क्यू जारी

UP: मुजफ्फरनगर के जानसठ में बिल्डिंग ढही, 35 लोग दबे, रेस्क्यू जारी

मुजफ्फरनगर/लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में स्थित जानसठ में एक दो मंजिला इमारत ढह गई है. बताया जा रहा है कि बिल्डिंग के मलबे में 35 लोग दब गए हैं. फिलहाल मौके पर पुलिस-प्रशासन और रेस्क्यू टीम पहुंच गई है.

https://www.inkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/WhatsApp-Video-2024-04-14-at-8.06.27-PM.mp4

मौके पर बुलाई गई जेसीबी

मुजफ्फरनगर के जानसठ थाना क्षेत्र में स्थित यह बिल्डिंग रविवार दोपहर में अचानक से ढह गई. बताया जा रहा है कि निर्माणाधीन बिल्डिंग में कई मजदूर काम कर रहे थे. बिल्डिंग ढहने के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी. इसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. मौके पर जेसीबी बुला ली गई है, जिसकी मदद से मलबे में दबे मजदूरों को निकालने की कोशिश की जा रही है.

https://www.inkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/WhatsApp-Video-2024-04-14-at-8.28.20-PM.mp4

अब तक 6 मजदूरों को निकाला गया

जानकारी के मुताबिक अभी तक 6 मजदूरों को बिल्डिंग के मलबे से बाहर निकाला गया है. हालांकि अभी भी 20 से ज्यादा मजदूरों के अंदर दबे होने की आशंका है. फिलहाल स्थानीय लोगों की मदद से मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. हालात गंभीरता को देखते हुए एनडीआरएफ की टीम को भी घटनास्थल पर बुला लिया गया है. मजदूरों को मलबे के अंदर से निकालने की सारी कोशिश की जा रही है.

Tags

Breaking NewsBuilding collapsed in JansathinkhabarmuzaffarnagarUP
विज्ञापन