लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने आज वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बजट पेश कर दिया है। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने विधानसभा में 8 लाख करोड़ से ज्यादा का यूपी बजट पेश किया। योगी सरकार ने इस बजट में यूपी की अर्धव्यवस्था को ऊचाइंयों पर लाने के लिए कई बड़ी घोषणाएं की है। बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर, कृषि, शिक्षा और टेक्नोलॉजी सेक्टर को विशेष प्राथमिकता दी गई है। आइये जानते हैं यूपी बजट की 10 बड़ी घोषणाएं।
4 नए एक्सप्रेसवे
सरकार ने प्रदेश में 4 नए एक्सप्रेस-वे बनाने का ऐलान किया है, जिस पर 1500 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आएगी। इससे प्रदेश में सड़क संपर्क और औद्योगिक विकास को मजबूती मिलेगी।
लखनऊ में बनेगी ‘एआई सिटी’
योगी सरकार ने लखनऊ में 400 करोड़ की लागत से ‘एआई सिटी’ बनाने का बड़ा ऐलान किया है। इससे उत्तर प्रदेश आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और प्रौद्योगिकी क्षेत्र में नई क्रांति लाने की दिशा में आगे बढ़ेगा।
किसानों और कारीगरों के लिए तोहफा
कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए किसानों को मुफ्त सिंचाई के लिए 1300 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। इसके अलावा उत्तर प्रदेश माटी कला बोर्ड को 11.50 करोड़ रुपये दिए गए हैं, ताकि पारंपरिक कारीगरों को सहयोग मिल सके।
महिलाओं और छात्राओं को स्कूटी
योग्यता के आधार पर मेधावी छात्राओं को स्कूटी देने की योजना शुरू की गई है, जिससे शिक्षा के क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ावा मिलेगा।
बांके बिहारी कॉरिडोर का विकास
बृज क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने वृंदावन में बांके बिहारी कॉरिडोर के लिए 150 करोड़ रुपए की घोषणा की है। वहीं, विधानसभा को आधुनिक आईटी सिस्टम से लैस करने के लिए भी बजट में विशेष प्रावधान किया गया है।
उज्ज्वला योजना के तहत मिलेंगे 2 मुफ्त सिलेंडर
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना का बड़ा ऐलान, उज्ज्वला योजना के तहत मिलेंगे 2 मुफ्त सिलेंडर। अयोध्या बनेगा सोलर सिटी। 8 डाटा सेंटर पार्क बनकर तैयार होंगे।
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना का बड़ा ऐलान, उज्ज्वला योजना के तहत मिलेंगे 2 मुफ्त सिलेंडर। अयोध्या बनेगा सोलर सिटी। 8 डाटा सेंटर पार्क बनाए जाएंगे।
स्मार्ट नगर निकाय बनेंगे
नगर निगमों के अलावा प्रदेश के जिला मुख्यालयों के 58 नगर निकायों को आदर्श स्मार्ट नगर निकाय के रूप में विकसित करने के लिए विभिन्न योजनाओं के कन्वर्जेंस के माध्यम से कार्य किया जाएगा। इसके लिए प्रति नगर निकाय 2.50 करोड़ रुपये, इस प्रकार कुल 145 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है।
पिछड़े वर्ग केल लिए 2825 करोड़
पिछड़ा वर्ग प्री-मैक्सिम एवं पोस्ट-मैक्सिम छात्रवृत्ति योजना के लिए 2825 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है।
वाराणसी, अलीगढ़ और श्रावस्ती एयरपोर्ट का विस्तार किया जाएगा। गोरखपुर एयरपोर्ट पर नया टर्मिनल भवन विकसित करने, आगरा एयरपोर्ट पर नई सिविल और संबंधित सुविधाएं विकसित करने तथा ललितपुर में हवाई पट्टी को एयरपोर्ट के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया गया है।
ये भी पढ़ेंः- अब बदलेगी दिल्ली की भाग्य रेखा, राज्य की मिली चौथी महिला सीएम, प्रवेश-कपिल समेत 6 ने ली मंत्री पद की शपथ
रेखाराज में शीशमहल पर चलेगा… पब्लिक चहलकदमी कर चिढ़ाएगी केजरीवाल को