लखनऊ: साल 2024-25 का यूपी का बजट आज 5 फरवरी को पेश किया जाएगा. यूपी के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना इस बजट को विधानमंडल में पेश करेंगे. एक अनुमान के अनुसार यह बजट अब तक का सबसे बड़ा बजट होने वाला है जिसका 7.50 लाख करोड रुपए से ज्यादा का होने का अनुमान है. सूत्रों […]
लखनऊ: साल 2024-25 का यूपी का बजट आज 5 फरवरी को पेश किया जाएगा. यूपी के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना इस बजट को विधानमंडल में पेश करेंगे. एक अनुमान के अनुसार यह बजट अब तक का सबसे बड़ा बजट होने वाला है जिसका 7.50 लाख करोड रुपए से ज्यादा का होने का अनुमान है. सूत्रों की माने तो लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इस बजट में कई बड़ी सौगातों को धन आवंटित हो सकता है।
वहीं बजट पेश होने से पहले कैबिनेट बैठक होगी और यह बैठक सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में होगी, इस कैबिनेट बैठक में बजट के मसौदे को मंजूरी दिलाई जाएगी. वहीं वित्त मंत्री सुरेश खन्ना विधानसभा में बजट पेश करेंगे. साथ ही पिछले दिनों केंद्र सरकार के अंतरिम बजट को यूपी सरकार का यह बजट बहुत कुछ सपोर्ट करते हुए नजर आएगा।
औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने पर रहेगा नजर
इस बजट में 3 से 4 नए औद्योगिक गलियारे बनाने के लिए वित्त मंत्री की ओर से एक बड़ा बजट आवंटित किया जा सकता है. यूपी में मौजूद औद्योगिक गलियारों के विकास के साथ नई औद्योगिक गलियारे बनाने पर यूपी सरकार का फोकस है जिससे बड़े स्तर पर इन्वेस्टमेंट राज्य में आए और एक ट्रिलियन डॉलर इकोनामी बनाने में यूपी अग्रणी भूमिका निभा सके।