UP Budget 2019-20: यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने गायों के लिए खोला खजाना, बजट में दिए 400 करोड़ से ज्यादा
UP Budget 2019-20: यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने गायों के लिए खोला खजाना, बजट में दिए 400 करोड़ से ज्यादा
UP Budget 2019-20: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने उत्तर प्रदेश विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए राज्य सरकार का बजट पेश किया है. इस बजट में लगभग हर वर्ग का ध्यान रखने की कोशिश की गई है. साथ ही गायों के लिए भी 400 करोड़ रुपये का ऐलान किया गया है.
February 7, 2019 12:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago
लखनऊ. आज उत्तर प्रदेश सरकार ने वित्तिय वर्ष 2019-20 के लिए अपना बजट पेश किया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में राज्य वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने बजट उत्तर प्रदेश विधानसभा में पेश किया. ये योगी आदित्यनाथ सरकार का तीसका बजट है. इस बार सरकार का बजट पिछले साल के मुकाबले 12 प्रतिशत बढ़ गया है. इस बार उत्तर प्रदेश सरकार ने 4 लाख 79 हजार 701 करोड़ 10 लाख रुपये (4,79,701.10 करोड़ रुपये) का बजट पेश किया है. इस पूरे बजट में लगभग 21 हजार 212 करोड़ रुपये से ज्यादा की नई योजनाएं भी शामिल की गई हैं. इस बार बजट में सरकार ने लगभग हर किसी को ध्यान में रखा है. सरकार का कहना है कि उन्होंने पूरी तरह बजट में उत्तर प्रदेश के हर वर्ग के लोगों को शामिल करने की कोशिश की है.
इस बार सरकार ने 1000 करोड़ रुपये एयरपोर्ट के विकास के लिए रखे हैं. इनमें से जेवर में एयरपोर्ट के लिए 800 करोड़ रुपये और 200 करोड़ रुपये अयोध्या के लिए रखे गए हैं. वहीं 459 करोड़ रुपये मदरसों में अरबी और फारसी भाषा की आधुनिकरण के लिए रखे गए हैं. वहीं आरोग्य योजना के लिए 111 करोड़ रुपये का बजट तय किया गया है.