लखनऊ : 5 दिसंबर को यूपी सरकार ने उत्तर प्रदेश में होने जा रहे निकाय चुनाव को लेकर ओबीसी आरक्षण की सूची जारी की थी. इसके बाद राज्य सरकार की इस सूची के खिलाफ कई याचिकाकर्ता इलाहबाद हाई कोर्ट पहुंचे. याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए इलाहबाद कोर्ट ने फैसला सुनाया था कि योगी सरकार ने ओबीसी आरक्षण सुप्रीम कोर्ट के तय मानकों के आधार पर नहीं करवाया था.
इस फैसले से असंतुष्ट होकर यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था. इसी को लेकर आज (4 जनवरी) सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के फैसले पर रोक लगा दी है. इससे उत्तर प्रदेश सरकार को बड़ी राहत मिली है. इस फैसले के बाद यूपी सरकार ने कोर्ट को बताया कि उन्हें ओबीसी आरक्षण की रिपोर्ट देने में तीन महीनों का समय लगेगा. इस में यह तो तय है कि उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव तीन महीनों बाद ही करवाए जाएंगे. लेकिन सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का यूपी सरकार पर कितना असर पड़ेगा. आइए जानते हैं इस रिपोर्ट से.
गौरतलब है कि इलाहाबाद हाई कोर्ट ने ओबीसी आरक्षण के फैसले पर यूपी सरकार को दोहरा झटका दिया था. कोर्ट ने प्रशासक की नियुक्ति भी रद्द कर दी थी. इसके स्थान पर तीन सदस्यीय कमेटी बनाने का आदेश दिया गया था जिसमें डीएम, नगर आयुक्त और मुख्य कार्यकारी अधिकारी सदस्य होंगे.
हाई कोर्ट के फैसले के बाद ही राज्य सरकार ने ट्रिपल टेस्ट फॉर्मूले के पालन के लिए ओबीसी कमीशन का गठन कर दिया था. आज यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में बताया कि ओबीसी आयोग को ट्रिपल टेस्ट की रिपोर्ट देने में तीन महीने का वक्त लगेगा. ऐसे में सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार को बताया कि तीन महीने का समय काफी ज़्यादा है. इसपर राज्य सरकार की ओर से कमीशन के अध्यक्ष नियुक्त किए गए जज साहब से पूछकर समय की पुष्टि करने की बात कही गई है. ऐसे में लगता है कि 31 मार्च से पहले निकाय चुनाव करवाना संभव नहीं है.
इतना ही नहीं सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार को प्रशासक की नियुक्ति करने को भी हरी झंडी दिखा दी है. SC ने बताया कि जहाँ पर भी कार्यकाल खत्म हो रहा है वहाँ प्रशासक की नियुक्ति की जा सकती है. हालांकि इनके पास अहम फैसले लेने का अधिकार नहीं होगा. कुल मिलाकर यूपी सरकार को दो मामलों में बड़ी राहत मिली है.
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…
स्विट्जरलैंड के एक चर्च में घुसकर एक अफगान नागरिक ने हंगामा मचा दिया है। 17…
रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर दूसरे चरण में कल 38 सीटों पर वोटिंग है।…