Inkhabar logo
Google News
UP Board Result 2024: 10 साल में पहली बार होगा ऐसा, जानें किस दिन आएगा यूपी बोर्ड का रिजल्ट?

UP Board Result 2024: 10 साल में पहली बार होगा ऐसा, जानें किस दिन आएगा यूपी बोर्ड का रिजल्ट?

लखनऊ। यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं फरवरी-मार्च में आयोजित की गईं थीं। इसके बाद से ही छात्र रिजल्ट जारी होने का इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि इस साल 55 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने यूपी बोर्ड हाईस्कूल, इंटरमीडिएट की परीक्षा में भाग लिया था। यूपी बोर्ड रिजल्ट 2024(UP Board 10, 12 Result 2024) से जुड़े सभी अपडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर देखा जा सकता है।

टूट जाएगा 10 साल का रिकॉर्ड ?

इस साल अधिकतर बोर्ड परीक्षाएं फरवरी-अप्रैल के बीच में ही आयोजित की जा रही हैं। बिहार, आईसीएसई, एमपी, सीबीएसई, यूपी समेत कई बोर्ड की परीक्षाएं खत्म भी हो चुकी हैं। इस साल ऐसा माना जा रहा है कि परिणाम जारी करने के मामले में यूपी बोर्ड अपना ही पुराना रिकॉर्ड तोड़ेगा। बता दें कि अभी तक यूपी बोर्ड ने कभी भी 15 अप्रैल तक 10वीं, 12वीं का रिजल्ट घोषित नहीं किया है। ऐसा माना जा रहा है कि इस बार 15-20 अप्रैल के बीच यूपी बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।

कब जारी होगा रिजल्ट?

पिछले 10 सालों में यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं के रिजल्ट अप्रैल के आखिरी हफ्ते में या मई में जारी करता आया है। लेकिन इस बार परीक्षाएं मार्च की शुरुआत में खत्म हो जाने तथा मूल्यांकन का कार्य पूरा हो जाने से ऐसा माना जा रहा है कि परिणाम भी समय से पहले घोषित कर दिया जाएगा।

Tags

hindi newsIndia News In HindiinkhabarUP Board Result 2024UP Board Result 2024 Dateup board result dateup board result kab aayegaup newsuttar pradesh
विज्ञापन