UP Board Exam 2020: उत्तर प्रदेश बोर्ड 12वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है. दरअसल इस वर्ष से 12वीं में फेल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा आयोजित करेगा. इस बार 12वीं की परीक्षाएं 18 फरवरी से 6 मार्च तक आयोजित की जाएंगी.
नई दिल्ली. UP Board Exam 2020: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् (UPMSP) कक्षा 12वीं में भी कंपार्टमेंटल की परीक्षा आयोजित करेगा. यानी कि अगर कोई स्टूडेंट्स 12वीं 2020 की परीक्षा में एक या दो विषय में फेल होता है तो बोर्ड द्वारा उसके लिए कंपार्टमेंटल की परीक्षा आयोजित किया जाएगा. आपको बता दें कि अभी तक बोर्ड द्वारा सिर्फ 10वीं की परीक्षा में ही कंपार्टमेंटल परीक्षा आयोजित किया जाता था. ताकि फेल स्टूडेंट्स भी फेल न हो. हालांकि 2 से ज्यादा विषयों में फेल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए कंपार्टमेंट की परीक्षा नहीं आयोजित की जाएगी.
इस बार यानी कि यूपी बोर्ड 12वीं 2020 की परीक्षा फरवरी में आयोजित किया जाएगा. इस बार बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 25 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल होंगे. बोर्ड इस बार पिछले वर्ष से कड़ी सुरक्षा के बीच एग्जाम आयोजित करेगा. इस बार बोर्ड कुछ सेंटरों की परीक्षाओं का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग भी करेगा. ताकि परीक्षा का हर अपडेट लिया जाएगा.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् (UPMSP) इस बार अतिसंवेदनशील सेंटरों पर अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनती करेगा. इसके अलावा परीक्षा में नकल न हो इसके लिए मुख्यमंत्री खुद कुछ सेंटरों का दौरा करेंगे. पिछले वर्ष भी परीक्षा शांतिपूर्वक आयोजित की गई थी.
also read….UPTET Admit Card 2019 Download: ऐसे डाउनलोड करें यूपीटीईटी 2019 एडमिट कार्ड updeled.gov.in
यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट 10वीं की परीक्षा इस वर्ष 6 मार्च को खत्म होगी. पिछले वर्ष यानी कि 2019 में 10वीं का पास प्रतिशत 12वीं से अच्छा. 12वीं में कुल 2.37 पास प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई थी, जबकि 10वीं में 4.91 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई थी.
इस बार यानी कि 2020 यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में कुल 56 लाख स्टूडेंट्स शामिल होंगे. परीक्षा के लिए बोर्ड द्वारा एडमिट कार्ड अभ्यर्थियों के कॉलेज में जनवरी में भेज दिया जाएगा. जहां से स्टूडेंट्स एडमिट कार्ड ले सकेंगे.