UP Board Class 10th and 12th Datesheet 2020: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board) कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं फरवरी में आयोजित करेगा. उससे पहले बोर्ड 10 और 12वीं (UP Board Class 10th and 12th Datesheet 2020) परीक्षाओं के लिए एडमिट व टाइमटेबल जारी करेगा. 10वीं और 12वीं टाइमटेबल जारी होने के बाद अभ्यर्थी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकेंगे.
प्रयागराज. UP Board Class 10th and 12th Datesheet 2020: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board) कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा में इस वर्ष यानी कि 2020 की परीक्षा में कुल 56,01,034 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया है. यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं 2020 की परीक्षा फरवरी-मार्च में आयोजित की जाएगी. बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा सेंटरं की लिस्ट दिसंबर तक जारी कर देगा, जबकि एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट https://upmsp.edu.in/ और कॉलेजों को जनवरी के आखिरी सप्ताह तक भेज दिये जाएंगे. हालांकि एडमिट कार्ड जारी करने को लेकर बोर्ड अभी कोई निर्धारित तिथि नहीं घोषित किया है. लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो एडमिट कार्ड जनवरी में जारी कर दिया जाएगा. यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं में पिछले वर्ष से लगभग 4 लाख ज्यादा स्टूडेंट्स शामिल हो रहे हैं.
वहीं डेटशीट की बात करें तो उत्तर प्रदेश बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षाओं के लिए डेट शीट ऑफिशियल वेबसाइट पर नवंबर के पहले सप्ताह या फिर दिसंबर में जारी कर देगा. यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं 2020 एग्जाम डेट शीट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट या फिर कॉलेज से प्राप्त कर सकेंगे. पिछले वर्ष यानी कि 2019 की बोर्ड परीक्षाएं फरवरी में आयोजित की गई थी, जबकि अप्रैल में जारी किया था.
also read: ये भी पढ़ें- RRB NTPC 2019 Exam Date: आरआरबी एनटीपीसी एग्जाम एडमिट कार्ड जल्द, जानें परीक्षा की संभावित तिथि और अन्य डिटेल्स www.rrbcdg.gov.in
पिछले वर्ष बोर्ड की परीक्षाओं में किसी भी प्रकार की नकल न होने पाये इसके लिए बोर्ड ने लगभग सभी परीक्षा केंद्रों सीसीटीवी कैमरें और वॉयस रिकॉर्डिंग इंस्टाल किया था. कुछ सेटरों – प्रयागराज, अलीगढ़, मथुरा आदि परीक्षा केंद्रों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग भी की गई थी. इस वर्ष यानी कि 2020 बोर्ड परीक्षाओं की बात करें तो बोर्ड ने लगभग सभी सेंटरों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिग कराने का निर्णय लिया है.
https://www.youtube.com/watch?v=RTkIh7sNf1I
RRB JE Result 2019: आरआरबी जेई सीबीटी-2 एग्जाम रिजल्ट तारीख और समय www.rrbcdg.gov.in