UP board 10th Exam : उत्तर प्रदेश सरकार ने यूपी बोर्ड की 10वीं की परीक्षाएं रद्द करने का फैसला किया है। राज्य शिक्षामंत्री ने परीक्षाओं को कैंसिल कर बगैर एग्जाम के छात्रों को प्रमोट करने का निर्णय लिया है। वहीं 12वीं की परीक्षा जुलाई के दूसरे सप्ताह में आयोजित की जाएंगी।
लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार ने यूपी बोर्ड की 10वीं की परीक्षाएं रद्द करने का फैसला किया है। राज्य शिक्षामंत्री ने परीक्षाओं को कैंसिल कर बगैर एग्जाम के छात्रों को प्रमोट करने का निर्णय लिया है। वहीं 12वीं की परीक्षा जुलाई के दूसरे सप्ताह में आयोजित की जाएंगी।
प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि इंटरमीडिएट की परीक्षा पूर्व की तरह इस वर्ष भी 15 कार्य दिवसों में संपादित की जाएगी। छात्रों के हित में प्रदेश सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि प्रश्नपत्र की अवधि को मात्र डेढ़ घंटे रखा जाएगा तथा छात्रों को प्रश्नपत्र में दिए गए 10 प्रश्नों में से किन्ही 3 प्रश्नों का उत्तर देने की स्वतंत्रता होगी। वहीं बच्चों में सोशल डिस्टेंसिंग का भी खास ख्याल रखा जाएगा।
12वीं की परीक्षा जुलाई के दूसरे सप्ताह में आयोजित की जाएगी। इस संबंध में जल्द ही विस्तृत समय सारिणी जारी की जाएगी।
मालूम हो कि सीबीएसई बोर्ड समेत कई स्टेट बोर्ड पहले ही अपनी 10वीं की परीक्षाएं रद्द कर चुके हैं। यूपी बोर्ड के छात्र और अभिभावक भी इसी आधार पर परीक्षाएं रद्द करने की मांग कर रहे थे।