नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् (UPMSP) अगले हफ्ते 10वीं और 12वीं बोर्ड के नतीजे घोषित करेगा. यूपी बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राएं अपना स्कोर नतीजों के ऐलान के बाद www.upresults.nic.in, www.upmsp.edu.in पर चेक कर सकते हैं. यूपी बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि 10वीं और 12वीं बोर्ड के नतीजे 22 अप्रैल से 24 अप्रैल के बीच ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे.
इस साल 7 फरवरी से 28 फरवरी तक हाई स्कूल एग्जाम आयोजित किए गए थे. वहीं इंटर की परीक्षाएं 2 मार्च को खत्म हुई थीं. 10वीं के एग्जाम इस बार 14 दिन और 12वीं के 16 दिनों में खत्म हो गए. यूपी बोर्ड के मुताबिक इस बार परीक्षा में 58,06,992 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था और 8,354 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित हुई थी.
आंसर शीट चेक करने की आखिरी तारीख 23 मार्च थी, जिसे होली के हफ्ते और छुट्टियां ज्यादा होने की वजह से बढ़ाकर सोमवार 25 मार्च कर दिया गया. लेकिन आंसर शीट चेक होने के बाद भी रिजल्ट जारी करने में वक्त लगता है. इस बार बोर्ड ने स्क्रूटनी (जांच) एप्लिकेशन फीस भी बढ़ा दी है. अब दोबारा कॉपी जांच कराने पर हर स्टूडेंट को प्रति सब्जेक्ट 500 रुपये देने होंगे.पिछले साल 29 अप्रैल को यूपी बोर्ड के नतीजे घोषित किए गए थे. इसमें हाई स्कूल में 75.16 फीसदी और 72.43 फीसदी छात्र-छात्राएं पास हुए थे.
यूपी बोर्ड रिजल्ट 2019 आने के बाद कैसे चेक करें नतीजे (UP board 10th and 12th Result 2019):
-सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.upresults.nic.in, www.upmsp.edu.in पर क्लिक करें.
-होमपेज पर आपको UP Board Class 10 Results/UP Board 12th Results 2019 का लिंक दिखाई देगा
-इसके बाद एक पेज खुलेगा, जिसमें आपको रोल नंबर और पासवर्ड डालना है. इसके बाद सब्मिट दबाएं.
-ऐसा करते ही यूपी बोर्ड रिजल्ट 2019 आपके सामने आ जाएगा.
-भविष्य के लिए यूपी बोर्ड रिजल्ट 2019 का प्रिंट आउट निकाल कर जरूर रख लें.
इन वेबसाइट्स पर भी देख सकते हैं यूपी बोर्ड रिजल्ट 2019 नतीजे:
-www.upmspresults.up.nic.in
-www.results.nic.in
-www.upmsp.edu.in
-www.upresults.nic.in
इंटरनेट और स्मार्टफोन के बढ़ते उपयोग के साथ-साथ साइबर स्कैम और ऑनलाइन फ्रॉड के खतरे…
Meta ने दो मिलियन से अधिक अकाउंट्स को बंद कर दिया है। इनमें Pig Butchering…
ऑक्शन के दौरान प्रीति जिंटा ने एक बूढ़े खिलाड़ी को अपने टीम का हिस्सा बना…
साल 2026 में डायस्टोपियन फिल्म कल्कि 2898 एडी' का सीक्वल रिलीज होगा। फिल्म के पहले…
सामंथा रुथ प्रभु को जवान फिल्म में पुलिस ऑफिसर का किरदार ऑफर किया गया था।…
साइबेरिया के इरकुत्स्क प्रांत के अलेक्सेव्स्क गांव की रहने वाली गैलिना इवानोवा ने अपनी जिंदगी…
View Comments
So